How To Reuse Expired Medicines: जब भी बुखार आता है तब एक ही दवा का नाम याद आता है. ये दवा है पेरासिटामोल की गोली. जो अलग अलग नाम, कंपोजिशन और रूप में बाजार में उपलब्ध होती है. बच्चों को भी बुखार (Cold Cough, fever) होता है पैरासिटामोल का ही सिरप, अधिकांशतः दिया जाता है. कई बार यह दवाई घर पर रखे रखे एक्सपायर (Expired Medicines) हो जाती है. तो अगर आपके घर रखा दवाई का पत्ता एक्सपायर हो गया है तो आप भी इसे अपने घर पर सफाई के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं.
Kharab Dawaiyon ko Kaise Karen Reuse: क्या कभी आपने ये सोचा कि बुखार को उतारने वाली ये जादुई गोली आपके किसी और भी काम आ सकती है. खासतौर से कोई ऐसी चीज साफ करने में जिसे पानी से या कपड़े से घिस घिस कर साफ करने के बाद भी आपके पसीने छूट जाते हैं. ये चीज है प्रेस. चौंकिए नहीं. ये बात बिल्कुल सही है आप पेरासिटामोल की गोली से प्रेस को साफ कर सकते हैं. कैसे, चलिए वो भी जान लेते हैं.
ऐसे करें एक्सपायर्ड दवाइयों का करें इस्तेमाल, जान लें पैरासिटामोल की गोली से प्रेस साफ करने का तरीका | Use expired medicines like this | How To Clean Press With Paracetamol
इस तरह करें दवा का उपयोग
Reuse expired medicine: आशु घई नाम के इंस्टाग्राम ने इस ट्रिक से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक उन के एक हाथ में जली हुई प्रेस है. जली हुई प्रेस यानी जब गर्म प्रेस पर कपड़े चिपकने लगते हैं. तब प्रेस का रंग भी काला पड़ जाता है. किसी हल्के रंग के कपड़े पर प्रेस करने पर वो काला रंग उन कपड़ों में भी लग जाता है. ऐसे में इस तरह की प्रेस को साफ करना बड़ा चैलेंज होता है. लेकिन आशु घई ने इसका एक आसान तरीका सुझाया है.
आशु घई के वीडियो के मुताबिक पैरासिटामोल से प्रेस साफ की जा सकती है. आपको बस करना इतना है कि पेरासिटामोल की गोली को जलाना है. इसके लिए अलग से मशक्कत करने की जरूरत नहीं है. आपको बस प्रेस को गर्म करना है. उस पर रगड़ते रगड़ते गोली अपने आप जलने लगती है.
Expired Medicine Hacks : ज्यादा पेरासिटामोल की गोलियां उपयोग करने की जरूरत पड़ सकती है तो फिर मास्क लगा कर ही इस काम की शुरुआत करें.
ये होगा असर
जैसे जैसे आप पैरासिटामोल की गोली को गर्म प्रेस पर घिसते जाएंगे. वैसे वैसे प्रेस पर काला झाग बनता हुआ दिखाई देगा. इस झाग को आप पेपर नैपकिन की मदद से क्लीन करते जाएं. धीरे धीरे पूरी प्रेस पर, जहां जहां जले के निशान हैं, वहां इसी तरह गर्म पैरासिटामोल को रगड़ें और क्लीन करें.
ये रखें सावधानी
आप जैसे जैसे गर्म पेरासिटामोल को प्रेस पर घिसेंगे. जली हुई प्रेस और गर्म पैरासिटामोल का मिश्रित धुआं भी उड़ेगा. हो सकता है ये धुआं हानिकारक हो. इसलिए सावधानी बरतना फायदेमंद होगा. ऐसे समय में आप मास्क लगाना बिलकुल न भूलें. अगर प्रेस ज्यादा जली है. और, ज्यादा पेरासिटामोल की गोलियां उपयोग करने की जरूरत पड़ सकती है तो फिर मास्क लगा कर ही इस काम की शुरुआत करें.
पैरासिटामोल से क्यों होती है प्रेस साफ? | Expired Medicine Use for Cleaning in Hindi
प्रेस साफ करने का ये नया और आसान तरीका जानने के बाद, आप जरूर ये भी जानना चाहेंगे कि ऐसा हो कैसे रहा है. आखिर बुखार उतारने वाली गोली ऐसा क्या कमाल दिखा रही है कि उससे जली हुई प्रेस भी साफ हो रही है. इस का जवाब भी आशु घई ने अपने वीडियो में दिया है. उनके वीडियो के मुताबिक जब पैरासिटामोल को गर्म प्रेस पर रगड़ते हैं तो पी अमीनो फिनोल (p aminophenol) नाम का केमिकल बनाता है. ये कैमिकल प्रेस पर चिपके जले हुए कपड़ों को घोल देता है. जिसकी वजह से उन्हें रिमूव करना आसान हो जाता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं