विज्ञापन

अंजीर इस चीज में भिगोकर खाने से मिलते हैं ये डबल फायदे, आयुर्वेद भी मानता है इस मेवे का लौहा

Bheegi Anjeer Khane Ke Fayde: अंजीर खाने के कई कमाल के फायदे हैं. क्या इसे सिर्फ पानी में खाकर ही फायदे लिए जा सकते हैं? यहां जानिए अंजीर के फायदों डबल करने के लिए इस ड्राई नट को किस चीज में भोगोकर करें सेवन.

अंजीर इस चीज में भिगोकर खाने से मिलते हैं ये डबल फायदे, आयुर्वेद भी मानता है इस मेवे का लौहा
Bheegi Anjeer Khane Ke Fayde: भीगे हुए अंजीर शरीर को डिटॉक्स करने में मददगार हैं.

Bheegi Anjeer Khane Ke Fayde: अंजीर को आयुर्वेद में एक बेहद पौष्टिक और औषधीय मेवा माना जाता है. इसे पानी में भिगोकर खाने से इसके स्वास्थ्य लाभ कई गुना बढ़ जाते हैं. अंजीर में फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो पाचन, हार्ट हेल्थ, ब्लड शुगर कंट्रोल और इम्यूनिटी को मजबूत करने में मदद करते हैं. आयुर्वेद के अनुसार, भीगे हुए अंजीर शरीर को डिटॉक्स करने, कब्ज दूर करने और एनर्जी बढ़ाने में सहायक होते हैं. इसके नियमित सेवन से हड्डियों की मजबूती और त्वचा की चमक भी बढ़ती है. लेकिन क्या इसे सिर्फ पानी में खाकर ही फायदे लिए जा सकते हैं? यहां जानिए अंजीर के फायदों डबल करने के लिए इस ड्राई नट किस चीज में भोगोकर करें सेवन.

अंजीर को भिगोकर खाने के 5 बड़े फायदे (Big Benefits of Eating Soaked Figs)

1. पाचन तंत्र को सुधारता है

अंजीर में मौजूद फाइबर और छोटे बीज आंतों की सफाई में मदद करते हैं. इसे रातभर पानी में भिगोकर खाने से कब्ज और अपच की समस्या दूर होती है.

यह भी पढ़ें: दांतों में कैविटी और दर्द से कैसे पाएं छुटकारा? आज जान लें दांत की सड़न ठीक करने का रामबाण तरीका

2. ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है

अंजीर में पोटैशियम और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. यह टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है.

3. हड्डियों को मजबूत बनाता है

अंजीर में कैल्शियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. यह ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं को रोकने में सहायक है.

4. हार्ट हेल्थ को बढ़ावा देता है

अंजीर में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और फाइबर कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं, जिससे हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है.

5. वजन घटाने में सहायक

अंजीर कम कैलोरी और ज्यादा फाइबर वाला मेवा है, जो मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और वजन घटाने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: दूध में अश्वगंधा मिलाकर पीने से क्या होगा? चमत्कारिक फायदे जान आज से ही पीना शुरू कर देंगे आप

कैसे करें अंजीर का सही इस्तेमाल?

  • रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट खाएं.
  • दूध में भिगोकर खाने से हड्डियों को ज्यादा लाभ मिलता है.
  • शहद के साथ मिलाकर खाने से इम्यूनिटी मजबूत होती है.
  • ड्राई फ्रूट्स के साथ मिलाकर स्नैक के रूप में खाएं.

अंजीर को पानी, दूध या शहद में भिगोकर खाने से इसके पोषक तत्वों का अवशोषण बढ़ता है और यह स्वास्थ्य के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होता है. इसे अपनी डेली डाइट में शामिल करें और इसके आयुर्वेदिक लाभों का आनंद लें.

Watch Video: वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए, डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com