विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2020

Weight Loss: दूध में एक चम्‍मच अश्वगंधा मिलाकर पीने से तेजी से कम होगा वजन और पेट की चर्बी, जानें कैसे घटेगा Body Fat!

Easy Weight Lose Trick: पेट की चर्बी और कमर की बढ़ी चर्बी, शरीर के मोटापे को अश्वगंधा से कम किया जा सकता (Body Fat Reduced With Ashwagandha) है. अश्वगंधा पाउडर को रोजाना दूध के साथ पीने से आपका वजन तेजी से कम (Lose Weight Fast) हो सकता है. अश्वगंधा एक बेहद ही खास गुणों वाली जड़ी बूटी है जिसका आयुर्वेद (Ayurveda) में बहुत महत्व माना गया है. 

Weight Loss: दूध में एक चम्‍मच अश्वगंधा मिलाकर पीने से तेजी से कम होगा वजन और पेट की चर्बी, जानें कैसे घटेगा Body Fat!
How To Lose Weight: शरीर के मोटापे को अश्वगंधा से कम किया जा सकता है!

Ashwagandha For Weight Loss: वजन घटाना इतना भी मुश्किल नहीं है जितना आपको लगता है! जो वजन घटाना (Weight Loss) चाहते हैं वह अक्सर वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट (Diet Chart For Weight Loss), वजन घटाने के लिए व्यायाम, वजन घटाने के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies For Weight Loss), वजन घटाने के सबसे उत्तम उपाय के बारे में सर्च करते हैं, लेकिन अब ये सब चीजों ढूंढने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे हैं जो न सिर्फ आसानी से वजन कम (Lose Weight Easily) करेगी बल्कि आपको फिट और हेल्दी भी रखेगी. पेट की चर्बी और कमर की बढ़ी चर्बी, शरीर के मोटापे को अश्वगंधा से कम किया जा सकता (Body Fat Reduced With Ashwagandha) है. अश्वगंधा पाउडर को रोजाना दूध के साथ पीने से आपका वजन तेजी से कम (Lose Weight Fast) हो सकता है. अश्वगंधा एक बेहद ही खास गुणों वाली जड़ी बूटी है जिसका आयुर्वेद (Ayurveda) में बहुत महत्व माना गया है. अब वजन घटाने के लिए भोजन (Weight Loss Food) को थोड़ा सा सीमित कर आप अश्वागंधा से फायदा (Benefit From Ashwagandha) ले सकते हैं. अश्वगंधा में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं जो कई बीमारियों से राहत दिलाने में भी फायदेमंद मानी जाती है. अश्वगंधा एक ऐसी ही जड़ी बूटी (Herb) है जो न सिर्फ स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करती है बल्कि वजन घटाने (weight Loss) में भी कारगर हो सकती है. अश्वगंधा का उपयोग (Use Of Ashwagandha) होम्योपैथी में भी किया जाता है. अश्वगंधा मोटापा कम करने के लिए आयुर्वेदिक उपाय (Ayurvedic Remedy To Reduce Obesity) हो सकता है. अगर आप भी नेचुरल तरीके से वजन कम (Lose Weight Naturally) करना चाहते हैं तो आपको अश्वगंधा के वजन घटाने में फायदे जरूर जानने चाहिए...

तेजी से वजन घटाने के लिए अश्वगंधा का करें सेवन | How Can I Lose Weight With Ashwagandha?

​1. इम्यूनिटी बढाए और घटाए मोटापा |  Ashwagandha For Immunity

अश्वगंधा नेचुरल तरीके से वजन कम करने में मदद कर सकती है. अश्वगंधा में एंटी बैक्टीरियल गुण होता है जो शरीर की सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं. अश्वगंधा वजन घटाने के लिए इसलिए भी फायदेमंद है क्योंकि अश्वगंधा इम्यूनिटी बढ़ाती है और इससे हमें मोटापा कम करने में मदद मिल सकती है. एंटी बैक्‍टीरियल गुण होने सेयह शरीर की सूजन को भी कम करने में मदद कर सकती है.

weight lossAshwagandha For Weight Loss: रोजाना अश्वगंधा का सेवन कर घटाएं वजन!

​2. व्यायाम के लिए बढ़ाए एनर्जी | Ashwagandha For Energy

अगर आप रोजाना अश्वगंधा का सेवन करते हैं तो आपका एनर्जी लेवल काफी बढ़ सकता है और आप इससे वर्कआउट करते हुए थकेंगे नहीं. अश्वगंधा तंत्रिका तंत्र मजबूत करने में भी मदद कर सकता है. इससे शरीर की एनर्जी बढ़ती है और थकान दूर हो सकती है. भारी वर्कआउट करने पर भी अश्वगंधा शरीर की एनर्जी को बनाए रख सकता है. 

​3. मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर घटाएगा वजन | Ashwagandha For Metabolism

अश्वगंधा मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में फायदेमंद है. यह तो आप जानते ही हैं कि बेहतर मेटाबॉलिजम आपका वजन कम करने में मदद कर सकता है. इससे हमारे सरीर में जमीं चर्बी तेजी से कम हो सकती है. अश्वगंधा हमारे पाचन तंत्र को भी बेहतर करने में फायदेमंद साबित हो सकती है. इसका रोजाना सेवन करने से आपके पेट की चर्बी जल्दी बर्न हो सकती है.

6sprhv28Ashwagandha For Weight Loss: अश्वगंधा का सेवन कर नेचुरल तरीके से घटाएं वजन!

4. अच्‍छी नींद लेने में असरदार | Ashwagandha For Good Sleep

अच्छी नींद न लेना से भी आप मोटापे के शिकार हो सकते हैं. ऐसे में अश्वगंधा आपको अच्छी नींद लेने में मदद करती है. रात को अगर आप अधूरी नींद लेते हैं आपको तनाव, हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां घेर सकती हैं. अच्छी नींद भी वजन कम करने का एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

वजन घटाने के लिए ऐसे करें अश्वगंधा का सेवन | How To Take Ashwagandha

मार्केट में अश्वगंधा पाउडर या कैप्सूल के रूप में मिल जाता है. अश्वगंधा को वजन घटाने वाली डाइट में शामिल करना काफी आसान है. आप एक गिलास गुनगुने दूध में एक चम्मच अश्वगंधा पावडर और शहद मिलाकर रोजाना सेवन करें. अश्वगंधा का सेवन सीमित मात्रा में ही करें. ज्यादा सेवन से आपको इसके नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं. ज्यादा मात्रा में अश्वगंधा लेने से उल्टियां होने के साथ पेट गड़बड़ हो सकता है. 

जानें क्या है बच्चे पैदा करने की सही उम्र, 30 के बाद बेबी प्लानिंग और रिस्क

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com