
Dry Mouth Cause: आप खूब पानी पीते हैं फिर भी मुंह सूखा रहता है. यहां तक कि जब आप सुबह सोकर उठते हैं तो जीभ तलवे से चिपकी रहती है, तो इस समस्या को अनदेखा करना सही नहीं है. हो सकता है कि आप ‘ड्राई माउथ' की चपेट में आ गए हैं, जिसे जेरोस्टोमिया भी कहा जाता है. यदि ऐसा है, तो समझ जाइए कि केवल पानी पीने से आपको इस समस्या से मुक्ति मिलने वाली नहीं है. इसके लिए क्या करें और क्या न करें, इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है.
ड्राई माउथ की वजह से न केवल मुंह सूख जाता है, बल्कि गले में भी खराश और सूखापन होता है. खाने को निगलने में दिक्कत होती है. जीभ, होंठ कट जाते हैं और खाने का स्वाद भी नहीं आता. इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता. इसकी समस्या बढ़ने पर आंखें लाल हो जाती हैं, दांतों में सड़न, त्वचा पर चकत्ते पड़ने के साथ ही जोड़ों में दर्द भी होता है. यदि आप ब्लड प्रेशर कंट्रोल, मधुमेह या डिप्रेशन समेत अन्य समस्याओं के लिए नियमित रूप से दवाएं लेते हैं, तो ड्राई माउथ आपको अपनी जद में ले सकता है.
फैट से फिट हुई एक्ट्रेस रानी चटर्जी, वीडियो शेयर कर बताया अपनी फिटनेस जर्नी और योग का सही मतलब
सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर ड्राई माउथ के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जेरोस्टोमिया या ड्राई माउथ की समस्या तब होती है, जब आपके मुंह में लार नहीं बनता. इसका मतलब है कि आपका तंत्रिका तंत्र प्रभावित हो रहा है और हार्मोन भी बदल रहे हैं, जिसकी वजह से लार ग्रंथियां प्रभावित होती हैं.
विशेषज्ञों के अनुसार, इस समस्या से बचने के लिए आपको लार ग्रंथियों को फिक्स करना होगा. लार एंजाइम फंक्शन के लिए जिंक, ग्रंथियों को सक्रिय करने के लिए विटामिन बी, तंत्रिका तंत्र में सूजन को कम करने के लिए ओमेगा थ्री और अन्य एडाप्टोजेन्स को शामिल करके इस समस्या से दूर रहा जा सकता है.
कुछ घरेलू उपचार भी इससे संबंधित परेशानियों को दूर करने में सहायक हो सकते हैं. लार बढ़ाने के लिए बिना चीनी वाला गम चबाना चाहिए. बर्फ के टुकड़े को मुंह में रखना चाहिए. माउथवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही अंग्रेजी दवाओं को खाने से पहले थोड़ा सा पानी पी लेना चाहिए. इससे मुंह में नमी बनी रहती है.
इसके साथ ही स्वास्थ्य विशेषज्ञ धूम्रपान, अल्कोहल युक्त ड्रिंक्स और मसालेदार खानों से भी दूर रहने की सलाह देते हैं.
Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं