विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2018

अब जड़ से खत्म होगी डिप्रेशन की बीमारी!

इस रिसर्च से डिप्रेशन को जड़ से खत्म करने में मदद मिलेगी...

अब जड़ से खत्म होगी डिप्रेशन की बीमारी!
नई दिल्ली: हाल ही में हुई रिसर्च से डिप्रेशन के 44 जीन के बारे में पता चला है. यही जीन अवसाद का कारण बनते हैं. इस रिसर्च का सबसे बड़ा फायदा डिप्रेशन से जूझ रहे मरीज़ों के इलाज में होगा. ‘नेचर जेनेटिक्स ’ जर्नल में प्रकाशित यह अध्ययन जीन और अवसाद के व्यापक संबंध को दिखाता है.

इन 44 में से 30 की खोज पहली बार हुई जबकि पूर्व के अध्ययनों में 14 को चिह्नित किया जा चुका था. अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलाइना ( यूएनसी ) में प्रोफेसर पैट्रिक एफ सुलिवान ने कहा, ‘‘यह अध्ययन काफी परिवर्तनकारी साबित हो सकता है.'’ 

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इस अध्ययन से उनके बेहतर उपचार में मदद मिल सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com