Multani Mitti For Hair: मुल्तानी मिट्टी हमेशा से ही अपने औषधीय गुणों के कारण जानी जाती रही है और इसका इस्तेमाल काफी पुराने समय से किया जाता रहा है. इसके आर्येुवेदिक गुण इसे खास बनाते हैं. स्किन केयर के लिए भी यह मिट्टी बेहद लाभदायी होती है. आपने भी मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक जरूर लगाया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल सिर्फ स्किन के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. मुल्तानी मिट्टी बालों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं होता है. यह बालों को ऑयल फ्री और मुलायम बनाए रखने में मदद कर सकता है. हेयर फॉल, खुजली जैसी समस्याओं को दूर करने में भी मुल्तानी मिट्टी बेहद लाभदायी होती है. तो आज हम आपको बताएंगे कि अपने बालों पर इसका इस्तेमाल कैसे करना है और इसके फायदे.
बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी ( Multani Mitti For Hair)
फ्रिजीनेस और डैंड्रफ
बालों की फ्रिजीनेस को दूर करने के लिए भी मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए अपने बालों की ग्रोथ के हिसाब से मुल्तानी मिट्टी लें और उतनी ही मात्रा में उसमें दही को मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसमें नींबू का रस भी शामिल करें. फिर इसे अपने बालों पर 45 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. इसके बाद बालों को शैंपू से धोलें. ये आपके बालों की फ्रिजीनेस को दूर करने में मदद करेगा. इसके साथ ही ये हेयर मास्क डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में भी मदद करेगा.
मुलायम बाल
बालों को मुलायम बनाने में भी मुल्तानी मिट्टी लाभदायी हो सकती है. इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी में नींबू और एलोवेरा जेल को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर अच्छे से लगा लें और आधे घंटे बाद बालों को धो लें.
ऑयली बाल
बालों की ऑयलीनेस दूर करने में भी मुल्तानी मिट्टी लाभदायी हो सकती है. इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में रीठा पाउडर और पानी मिलाकर उसे भीगने के लिए रख दें. कुछ घंटो बाद इस मास्क को बालों पर अच्छे से लगा लें. बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2 बार इस मास्क को लगाएं. आपको ऑयली बालों से छुटकारा मिलने में मदद मिलेगी.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं