Coronavirus Update: चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus In China) झमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार इस घातक वायरस से संक्रमित मामले बढ़ रहे हैं. चीन के 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के 2,829 नए मामलों की पुष्टि हुई और 57 और लोगों की मौत हुई है. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, 56 लोगों की मौत हुबेई प्रांत में और एक की मौत दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगकिंग में हुई है.
6 बिंदुओं से जानें क्या कहा आयोग ने?
1. आयोग ने कहा कि रविवार को 5,173 और नए संदिग्ध मामले सामने आए.
2. रविवार को भी कोरोनावायरस के 186 रोगी गंभीर रूप से बीमार हो गए, और 147 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
काली मिर्च है हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए रामबाण इलाज, और भी कई कमाल के स्वास्थ्य लाभ!
3. आयोग ने कहा कि चीन में कोरोनावायरस के पुष्टि हुए मामलों की कुल संख्या रविवार तक 17,205 हो गई. कुल 361 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है.
4. आयोग ने आगे कहा कि 2,296 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और 21,558 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह है.
5. कुल 475 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
6. आयोग ने कहा कि 189,583 लोगों के करीबी संपर्क में होने का पता चला है उनमें से 10,055 को रविवार को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई, जबकि 152,700 अन्य अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं.
रविवार के अंत तक, हांगकांग के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में 15, मकाउ एसएआर में आठ और ताइवान में कोरोनावायरस के दस मामले की पुष्टि की गई थी.
Cancer Myths And Facts | कैंसर से जुड़े 10 मिथक! एक्सपर्ट से जानें फैक्ट्स | Watch Video
और खबरों के लिए क्लिक करें
ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के ये उपाय हैं लाजवाब! जानें डायबिटीज कैसे करें कंट्रोल
काला जीरा वजन कम करने में कर सकता है दवा का काम, पेट की चर्बी घटाने के साथ जानें और भी कई फायदे!
क्यों होता है कैंसर, कैसे पहचानें कैंसर के लक्षण और क्या है इसका इलाज और उपाय
करें ये 7 काम दुबलेपन और कमजोरी से मिलेगा छुटकारा, आसानी से बढ़ेगा वजन मिलेगा हेल्दी शरीर!
तेजी से घटाना है वजन और मोटापा, तो ये 3 योगासान करेंगे कमाल, कम होगी पेट की चर्बी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं