
Coronavirus Update In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,619 और लोगों के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में अबतक कोविड-19 (COVID-19) की चपेट में आए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,47,866 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 423 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1,918 संक्रमितों ने होम क्वारेंटाइन पीरियडस पूरा किया. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित (Corona Virus Infected) 9 और लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज संक्रमण के 2,619 नए मामले सामने आए हैं.
भारत में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 72 हजार के पार, 24 घंटों में आए 63,509 नए केस
इनमें रायपुर जिले से 339, दुर्ग से 195, राजनांदगांव से 146, बालोद से 80, बेमेतरा से 34, कबीरधाम से 68, धमतरी से 80, बलौदाबाजार से 69, महासमुंद से 94, गरियाबंद से 30, बिलासपुर से 146, रायगढ़ से 189, कोरबा से 202, जांजगीर-चांपा से 195, मुंगेली से 29, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 27, सरगुजा से 94, कोरिया से 54, सूरजपुर से 58, बलरामपुर से 43, जशपुर से 22, बस्तर से 101, कोंडागांव से 55, दंतेवाड़ा से 68, सुकमा से 42, कांकेर से 91, नारायणपुर से नौ, बीजापुर से 55 तथा अन्य राज्य से चार मरीज शामिल हैं.
Coronavirus Cases In Jharkhand: झारखंड में पिछले 24 घंटे में सामने आए 701 नए मरीज, 7 लोग हार गए जंग
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1,47,866 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 1,19,350 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 27,210 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 1306 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 37,999 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 499 लोगों की मौत हुई है.
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए ये हैं 7 रामबाण उपाय, गाउट के मरीजों के लिए भी शानदार!
हाई ब्लड प्रेशर से जल्द छुटकारा पाने के लिए अपनी डाइट में जरूर शामिल करें ये 7 चीजें!
शरीर में इन 6 कॉमन पोषक तत्वों की कमी को पहचानना है जरूरी, जानें क्या खाने से होगी दूर!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं