Wrinkles Home Remedies: उम्र बढ़ने के साथ आपको चेहरे पर झुर्रियां और झाइयां दिखाई देने लगती हैं, लेकिन अगर कम उम्र में ही स्किन लटकने लगे और झुर्रियां साफ-साफ दिखाई देने लगें तो ये आपको सोचने की जरूरत है. हर बार हम इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन धीरे-धीरे ये हमें बूढ़ा दिखाते हैं और अपनी पर्सनालिटी खो देते हैं. ऐसे में जब भी आपको लगे कि अब स्किन केयर पर ध्यान देने की सख्त जरूरत है तो कुछ घरेलू उपाय आजमाने से आपको जल्दी और गजब का फायदा हो सकता है.
झुर्रियों के लिए घरेलू उपाय किसी रामबाण से कम नहीं है अगर उन्हें सही तरह से आजमाया जाए. हममें से बहुत से लोगों के उनके बारे में पता नहीं होता है. इसलिए बुढ़ापे के लक्षण कम उम्र में ही झेलने पड़ते हैं. अगर आप अपने स्किन टोन को बनाए रखने का कारगर तरीका तलाश रहे हैं तो यहां हम बता रहे हैं एक ऐसा घरेलू नुस्खा जो आपको 40 की उम्र में भी 20 जैसी चमक और स्किन टोन दे सकता है.
ये भी पढ़ें: छोटे और कम बालों से सिर दिखता है खाली तो बस 15 दिन एलोवेरा में मिलाकर लगा लीजिए ये चीज, दिखेगा गजब का असर
झुर्रियां गायब करने के लिए नारियल तेल
झुर्रियां हटाने के लिए नारियल तेल (coconut oil to remove wrinkles) किसी रामबाण से कम नहीं है. अगर आप इसे हल्के में लेते हैं तो आपको बता दें नारियल तेल न सिर्फ स्किन हाइड्रेशन को बढ़ावा देने और डैमेज स्किन की मरम्मत के लिए सबसे प्रभावी उपाय है बल्कि लटकती झुर्रीदार स्किन का भी इलाज कर सकता है.
नारियल का तेल स्किन को मॉइस्चराइज करता है, कोलेजन में सुधार करता है और आपकी स्किन सेल्स रिजनरेशन को बढ़ावा देता है, जिससे यह टाइट हो जाती है. यह आपकी झुर्रियों और फाइन लाइन्स को प्रभावी ढंग से मिटा सकता है और आपको यंग और हेल्दी दिखा सकता है. झुर्रियां आपके चेहरे पर कहीं भी हो सकती हैं, इसलिए इसे दूर करने के लिए नारियल तेल जैसी किसी सेफ चीज का इस्तेमाल प्रभावी है.
ये भी पढ़ें: 15 दिन तक कर लीजिए ये 5 काम, चश्मा लगाने की नहीं पड़ेगी फिर कभी जरूरत, बढ़ जाएगी आंखों की रोशनी
झु्र्रियों के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कैसे करें?
अपना चेहरा साफ करें और ठंडे पानी से धो लें. तौलिए से आराम से सुखाएं.
अपनी उंगलियों पर नारियल तेल की कुछ बूंदें लें.
अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. कुछ मिनट तक गोलाकार तरीके में मालिश करें.
तेल को रात भर लगा रहने दें.
ऐसा हर रात सोने से पहले करें.
झुर्रियां हटाने के लिए इसलिए सबसे इफेक्टिव है?
नारियल का तेल फ्री रेडिकल्स से लड़कर, झुर्रियों को कम करके और आपकी स्किन को साफ करके स्किन न्यूट्रिशन देने में सहायता करता है. यह आपकी स्किन को रिलेक्स देता है और उसे मॉइस्चराइज भी करता है. ये प्राकृतिक रूप से लॉरिक एसिड और कैप्रिलिक एसिड से बना है जो त्वचा को मुलायम बनाए रखता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं