विज्ञापन

घर से बाहर निकल जाएगा हर एक चूहा, बस टूथपेस्ट और ब्रेड की मदद से करें ये काम

Chuhe Bhagane ka Tarika: घर में अगर चूहे देखने को मिल जाते हैं तो बहुत बुरा लगता है. अगर आप भी बिना मारे घर से चूहों को बाहर निकालना चाहते हैं तो ये घरेलू नुस्खा आपके काम आ सकता है.

घर से बाहर निकल जाएगा हर एक चूहा, बस टूथपेस्ट और ब्रेड की मदद से करें ये काम
घर से चूहे निकालने का घरेलू नुस्खा.

Chuhe Bhagane ka Tarika: घर में अगर चूहे देखने को मिल जाते हैं तो बहुत बुरा लगता है. ये पूरे दिन घर पर उछल-कूद करते हैं और खाने की चीजों और किचन में पहुंचकर चीजों का नुकसान भी करते हैं. इसके साथ ही यह जहां पर भी होते हैं वहां से एक अजीब सी महक आती है. चूहों की घर पर एंट्री अपने साथ कई बीमारियां लेकर भी आती है. ऐसे में इनको घर पर आने से रोकने में ही भलाई होती है. चूहों को घर से बाहर निकालने के लिए मार्केट में कई तरह की दवाइयां मिलती हैं. इसके अलावा लोग  रैट किलर, पेस्ट कंट्रोल या चूहेदानी का इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन कई बार इनका इस्तेमाल करना बहुंत झंझटी हो सकता है. खास कर तब जब घर पर पालतू जानकर या छोटे बच्चे हों. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे ऐसे घरेलू नुस्खे जिनकी मदद से चूहे आपके घर के अंदर घुस भी नहीं सकेंगे. 

घर से चूहों को दूर रखने के लिए आपको बस ब्रेड और टूथपेस्ट की जरूरत होगी. इन दोनों की मदद से ही आप चूहों को घर से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. आइए जानते हैं इस नुस्खे के बारे में. 

बिना मारे घर से चूहे कैसे बाहर निकालें ( How to Get Rid of Rats Without Killing Them)

चूहे अमूमन उन जगहों पर ज्यादा होते हैं जहां पर खाने की चीजें जमा रखी जाती हैं या फिर किचन में. ऐसे में आप खाने की मदद से ही उनको पकड़ सकते हैं. बता दें कि आपको एक ब्रेड का पीस लेना है और उस पर लाल मिर्च पाउडर डाल देना है. अब लाल मिर्च वाले ब्रेड पीस पर टूथपेस्ट डालें और उसे चम्मच की मदद से फैला दें. इसके बाद एक चाकू लें और ब्रेड के छोटे-छोटे टुकड़े काट दें. ब्रेड पीस के इन टुकड़ों को घर के कोने-कोने और किचन में रख दें.

जब चूहा इस ब्रेड को खाएगा तो वो परेशान होकर घर से बाहर निकल सकता है. लेकिन ध्यान रखें कि इस नुस्खे को आजमाते समय अपने घर के बर्तनों और बाकी चीजों को ढक दें, जिससे चूहों को पानी कहीं न मिले.

चूहों से इन बीमारियों का खतरा

  • लेप्टोस्पायरोसिस
  • प्लेग
  • साल्मोनेलोसिस
  • हंता वायरस
  • रैट-बाइट फीवर
  • टाइफस

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: