
चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) से बुधवार को 29 और लोगों की मौत से इससे मरने वालों की संख्या (Death Toll) बढ़कर 2,744 हो गई है. देश में अभी इसके कुल 78,497 मामले हैं. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि 31 प्रांत स्तरीय क्षेत्रों में बुधवार को इससे 29 लोगों की जान चली गई और 433 नए मामले (New Case) सामने आए हैं. एनएचसी ने बताया कि 29 में से 26 लोग हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में मारे गए. वहीं बीजिंग, हेइलोंगजियांग और हेनान में इससे एक-एक व्यक्ति मारा गया.
छह महीने के बच्चे को कोरोनावायरस, तस्वीरें हो रहीं Viral, पिता हैं विदेश में, मां भी संक्रमित...
हुबेई प्रांत में ही 2,641 लोगों की जान इससे जान जा चुकी है. इनमें से 2,104 लोग वुहान में मारे गए, जहां पिछले साल दिसम्बर से यह वायरस फैलना शुरू हुआ था. स्थानीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि प्रांत में आवाजाही पूरी तरह बंद है, बुधवार को वहां इसके 409 नए मामले सामने आए, जिससे इसके कुल 65,596 इतने मामलों की पुष्टि हो गई.
वुहान में बुधवार को इसके 383 नए मामले सामने आए और इससे 19 लोगों की जान चली गई. शहर में इसके कुल 47,824 मामलों की पुष्टि हुई है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि 29 जनवरी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब इस विषाणु से एक दिन में इतने कम लोग मारे गए हैं. इससे पहले 29 जनवरी को कोरोना वायरस के कारण 26 लोग मारे गए थे. इसके नए मामलों में पिछले कुछ सप्ताह से हालांकि गिरावट आ रही है.
हुबेई में अब भी इसका प्रकोप जारी है लेकिन चीन के बाकी शहरों में धीरे-धीरे जीवन पटरी पर लौट रहा है. फिलहाल सभी स्कूल बंद हैं. (इनपुट- भाषा)
डॉक्टर से जानें कोरोना वायरस के बारे में सबकुछ, क्या हैं कारण, लक्षण और बचाव के उपाय, Watch Video
और खबरों के लिए क्लिक करें.
ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के ये उपाय हैं लाजवाब! जानें डायबिटीज कैसे करें कंट्रोल
काला जीरा वजन कम करने में कर सकता है दवा का काम, पेट की चर्बी घटाने के साथ जानें और भी कई फायदे!
क्यों होता है कैंसर, कैसे पहचानें कैंसर के लक्षण और क्या है इसका इलाज और उपाय
करें ये 7 काम दुबलेपन और कमजोरी से मिलेगा छुटकारा, आसानी से बढ़ेगा वजन मिलेगा हेल्दी शरीर!
तेजी से घटाना है वजन और मोटापा, तो ये 3 योगासान करेंगे कमाल, कम होगी पेट की चर्बी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं