विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2018

इस चीज को चबाने से दूर होगी एसिडिटी या गैस, जानिए क्या है ये...

कई बार समय की कमी और आलस के चलते आप रेमिडीज को अपना नहीं पाते. तो आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी चीज के बारे में जिसे आपको बस चबाना है और देखते ही देखते फुर्र हो जाएगी.

इस चीज को चबाने से दूर होगी एसिडिटी या गैस, जानिए क्या है ये...

क्या खाने के बाद आपको पेट और छाती में जलन महसूस होती है? आमतौर पर यह तब होता है जब शरीर में ज्यादा एसिड बन जाता है. सीने में जलन का अहसास आमतौर पर एसिडिटी या गैस की वजह से होती है. एसिडिटी या गैस आपको बेचैनी महसूस करा सकती है और असहज कर सकती है. इसके साथ ही साथ एसिडिटी की परेशानी में आप कुछ ठीक से खा भी नहीं पाते, क्योंकि यह मुंह का स्वाद बिगाड़ देती है. एसिडिटी के कई कारण हो सकते हैं. इनमें से कुछ हैं मसालेदार खाना, निष्क्रिय जीवनशैली, खाने का सही समय तय न करना वगैरह. अक्सर एसिडिटी से बचने के लिए हम दवाओं का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन दवाओं के अपने साइड इफेक्ट होते हैं. तो क्यों न एसिडिटी से बचने के लिए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल किया जाए. लेकिन कई बार समय की कमी और आलस के चलते आप रेमिडीज को अपना नहीं पाते. तो आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी चीज के बारे में जिसे आपको बस चबाना है और देखते ही देखते फुर्र हो जाएगी.

लीवर और किडनी को खराब कर सकता है दूध! पर कैसे?

 

क्या है नींबू-मिर्च का टोटका! अंधविश्वास या कोई विज्ञान...जानिए सबकुछ

 

लौंग के फायदे - An effective home-remedy for treating acidity:

हम बात कर रहे हैं एक भारतीय मसाले की जो हर रसोई में आसानी से मिल जाता है. वह मसाला है लौंग. लौंग को भारत के साथ ही साथ एशिया के इंडोनेशिया, ईसट अफ्रीका और पाकिस्तान में भी जमकर इस्तेमाल किया जाता है. लौंग में बहुत से औषधीय गुण होते हैं. इसके बारे में जानकर आपको हैरानी हो सकती है. लौंग को बतौर मसाला ही नहीं, इसे पूजा पाठ में इस्तेमाल किया जाता है. लौंग खाने का स्वाद बढ़ाने का काम करती है. इसके साथ ही साथ लौंग आपको कई रोगों से बचा सकती है जैसे, दांतो का दर्द (Clove oil for toothache), सांसों की दुर्गंध, गले में खराश वगैरह. लौंग में प्रोटीन, आयरन, कार्बोहाइड्रेट्स, कैल्शियम और सोडियम एसिड भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है लौंग कई बीमारियों को जड़ से खत्म करने में कारगर है. लौंग को चाय, जूस, मिठाई और खाना बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. लौंग का तेल भी बनाया जाता है. 

हड्डियों की मजबूती से लेकर त्वचा की खूबसूरती तक सबकुछ देता है खजूर, जानिए 10 फायदे

o270btug

भागदौड़ भरी जिंदगी और खराब खान-पान के चलते अक्सर गैस की समस्या हो जाती है. Photo Credit: iStock

 

औरतों के मुकाबले पुरुषों को ज्यादा होते हैं ये 5 रोग...

#WeightLoss: ये 3 Diet Tips करेंगे वजन कम, गायब होगा बैली फैट...

 

गैस और एसिडिटी में किस तरह लाभदायक है लौंग - Here's how you can use clove to treat acidity?

अगर आप खाने के बाद लौंग चबा लेते हैं तो यह आपको एसिडिटी की समस्या से बचा सकती है. भागदौड़ भरी जिंदगी और खराब खान-पान के चलते अक्सर गैस की समस्या हो जाती है.

 

284ao668

गैस के लिए सबसे लाभकारी औषधि है लौंग.Photo Credit: iStock

 

ऐसे में रोज-रोज दवाओं का इस्तेमाल सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकता है. तो आपको घरेलू नुस्खों का रुख करना चाहिए. गैस के लिए सबसे लाभकारी औषधि है लौंग. गैस और कब्ज की समस्या से निजात पाने के लिए सुबह खाली पेट 1 गिलास पानी में लौंग तेल की कुछ बूंदे डालकर पीने से काफी आराम मिलता है. 

कैसे घर पर कम करें बुखार, शरीर का तापमान कम करने के 6 नुस्खे

 

d04oc6f

एक गिलास ठंडा दूध पीने से एसिडिटी में राहत मिलती है.Photo Credit: iStock

ब्‍लड शुगर का लेवल फ्री होगा लो, ये 10 सप्‍लीमेंट्स अपनाकर देखें

एसिडिटी से बचने के लिए आहार में शामिल करें ये चीजें- 

  • ठंडा दूध (Cold milk)
  • छाछ (Buttermilk) 
  • तुलसी (Tulsi, Basil leaves)
  • इलायची (Cardamom) 
  • नारियल पानी (Coconut water)
  • सादा पानी (Plain water)
  • सौंफ (Fennel seeds) 
  • सेब का सिरका (Apple cider vinegar) 
  • गुड़ (Jaggery) 
  • अदरक (Ginger) 
  • जीरा (Cumin seeds) 

 

कुछ आसान टिप्स जो एसिडिटी या गैस को करेंगी दूर - Simple and effective tips that can reduce acidity:
 

  • सैर करें (Walk a little)
  • सीधा बैठें (
  • Sit straight) 
  • ढ़ीले कपड़े पहनें (Wear lose clothes) 
  • शरीर के ऊपरी भाग को सीधा रखें (Elevate the upper body) 
  • धूम्रपान न करें (Stay away from cigarette smoke) 
  • मसालेदार खाने से बचे रहें (Do not eat spicy or heavy foods)

 Diabetes: कैसे करें ब्लड शुगर लेवल को नेचुरली कंट्रोल, डायबिटीज में फायदेमंद हैं ये 3 ड्राई फ्रूट

 

f78jfhhg

लौंग एसिडिटी से बचाने में मददगार होती है.Photo Credit: iStock

Grow Your Height Naturally: हाइट बढ़ाने के 5 घरेलू नुस्खे, जो बढ़ाएं लंबाई

अस्वीकरण (Disclaimer): यह लेख केवल जानकारी के लिए दिया गया है. किसी भी चीज को अपने आहार में शामिल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें और उनके निर्देशों के अनुसार ही आहार में बदलाव करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com