विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2019

Chakrasana Benefits: क्या हैं चक्रासन के फायदे, करने का तरीका और सावधानियां...

Chakrasana Benefits: चक्रासन करने से सांस के रोग भी दूर होते हैं, यह आंखों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. इतना ही नहीं चक्रासन सर्वाइकल और स्पोंडोलाईटिस जैसी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है. 

Chakrasana Benefits: क्या हैं चक्रासन के फायदे, करने का तरीका और सावधानियां...
योग मन की शांति और शरीर को स्वोस्थ बनाने में बहुत अहम रोल निभाता है.

Chakrasana Benefits: योग मन की शांति और शरीर को स्वोस्थ बनाने में बहुत अहम रोल निभाता है. अक्सर लोग सोच बैठते हैं कि योग केवल शरीर को लचीला बनाने के लिए ही किया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है. योग (Yoga) के ढेरों आसन हैं, जिनके कई फायदे हैं. योग की सहायता से आप जीवन भर जवां और स्वस्थ  बने रह सकते हैं. अगर आपकी भी चाहत है कि आप बढ़ती उम्र के साथ ढ़लने की बजाए तंदरुस्त ही रहें, तो आपको अपनाना चाहिए चक्रासन(Chakrasana). जी हां, चक्रासन योग को नियमित करने से रीढ़ की हड्डी लचीली बनी रहती है और शरीर भी हमेशा जवां बना रहता है. चक्रासन करने से सांस के रोग भी दूर होते हैं, यह आंखों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. इतना ही नहीं चक्रासन सर्वाइकल और स्पोंडोलाईटिस जैसी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है. 

साथी के करीब जाने से पहले जरूर पूछें ये 5 सवाल...

सेक्‍स के दौरान होने वाली इन कॉमन इन्‍जरी के बारे में जानते हैं आप...

 
vajrasana 625

Chakrasana Benefits : बढ़ती उम्र के साथ ढ़लने की बजाए तंदरुस्त रहना हे तो करें चक्रासन. 

कैसे करें चक्रासन  | How To Do The Chakrasana

  • कोई भी आसन करने से पहले शरीर को वॉर्मअप कर लें. 
  • चक्रासन के लिए पीठ के बल लेटकर घुटनों को मोड़ें. 
  • ध्यान रखें कि आपकी एडियां कूल्हों के पास हों. 
  • इसके बाद दोनों हाथों को उल्टा कर कंधों के पीछे एक-दूसरे से थोड़ी दूरी पर रखें. 
  • अब धीरे-धीरे अपने पेट को हवा में उठाएं और हाथ और पैरों को पास लाने का प्रयास करें. 
  • इससे शरीर चक्र से मिलती-जुलती शेप में आ जाता है. 
  • ध्यान रहे इस प्रक्रिया के खत्म करते समय शरीर को ढीला रखें. 
  • इस आसन को नियमित रूप से कम से कम 3-4 बार करना चाहिए.

Weight Loss: ये सब्जियां हो सकती हैं आपके मोटापे का कारण, तोंद घटानी है तो करें ये काम!

‘उन पलों' के बाद कितना जरूरी है यूरिन पास करना...

क्या हों सावधानियां | Chakrasana Precautions

  • अगर आप उच्च रक्तचाप, दिल के रोग या हर्निया से पीडित हैं, तो इस आसन को न करें. 
  • इसके अलावा गर्भवति महिलाएं भी इस योगासन से दूर रहें. 
  • स्पोंरडलाटिस के रोगी को भी यह आसन नहीं करना चाहिए.

और खबरों के लिए क्लिक करें.

Cancer: कैसे पहचानें कैंसर के लक्षण, जानें क्यों होता है कैंसर और क्या हैं इसके उपाय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com