विज्ञापन

बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में लगे BLO का पारिश्रमिक हुआ डबल

ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि ERO और AERO को भी पहली बार मेहनताना मिलेगा. बताया जा रहा है कि ERO और AERO को 30 हजार और 25 हजार रुपये दिए जाएंगे.

बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में लगे BLO का पारिश्रमिक हुआ डबल
  • बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य BLO अधिकारियों द्वारा तेजी से संचालित किया जा रहा है.
  • BLO अधिकारियों के वार्षिक पारिश्रमिक को छह हजार रुपये से बढ़ाकर बारह हजार रुपये किया गया है.
  • BLO सुपरवाइजर को पारिश्रमिक बारह हजार रुपये से बढ़ाकर अठारह हजार रुपये प्रदान किया जाएगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार में इन दिनों मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम तेजी से चल रहा है. चुनाव आयोग ने SIR के तहत वोटर लिस्ट का पहला ड्राफ्ट कल जारी किया था. बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का काम बीएलओ अधिकारी देख रहे हैं. BLO के लिए काम को सराहते हुए अब 6 हजार रुपये की जगह 12 हजार रुपये सालान कर दिया गया है. वहीं अब BLO सुपरवाइजर को 12 हजार की जगह 18 हजार रुपये मिलेंगे. 

ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि ERO और AERO को भी पहली बार मेहनताना मिलेगा. बताया जा रहा है कि ERO और AERO को 30 हजार और 25 हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं मतदाता सूची के पुनरीक्षण में लगे बीएलओ को एक हजार की जगर अब दो हजार रुपये भी मिलेगा. आपको बता दें कि आखिरी बार 2015 में बीएलओ के पारिश्रमिक राशि में संशोधन किया गया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com