विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 03, 2018

कैंसर के वो 5 लक्षण, जिन्‍हें पुरुषों को नहीं करना चाहिए अनदेखा

कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के लक्षणें की अनदेखी करना बिलकुल भी सही नहीं है.

कैंसर के वो 5 लक्षण, जिन्‍हें पुरुषों को नहीं करना चाहिए अनदेखा
पुरुषों को होने वाले कैंसर
नई दिल्ली: कहते हैं कि कोई भी बीमारी आपको बताकर नहीं आती है. यह बात बिलकुल सही है, लेकिन बीमारी आने से पहले अपने लक्षण जरूर दे देती है. इससे पहले शरीर में होने वाले कुछ बदलाव बीमारी की दस्‍तक जरूर देते हैं, जिन्‍हें नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. खासकर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के लक्षणें की अनदेखी करना बिलकुल भी सही नहीं है. अकसर देखा गया है कि पुरुष इन लक्ष्‍णों को गंभीरता से नहीं लेते हैं और इसे मामूली बीमारी समझकर इग्‍नोर करते रहते हैं. नतीजतन कैंसर लाइलाज हो जाता है और जब तक ये बात समझ में आती है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.

खाना निगलने में परेशाानी, आवाज में कर्कशता, बिना वजह वजन घटना और पेट दर्द की श‍िकायत पुरुषों में कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. हालांकि कैंसर के लक्षण इतने सामान्‍य होते हैं कि कोई भी इन्‍हें छोटी-मोटी बीमारी समझने की गलती कर सकता है. ऐसे में पुरुषों को हल्‍की-फुल्‍की बीमारी और उन लक्षणों के बारे में जानना जरूरी हैं जो आगे चलकर कैंसर का रूप धारण कर सकते हैं. 

यहां पर हम आपको कैंसर के ऐसे ही लक्षणों के बारे में बता रहे हैं जिन्‍हें पुरुषों को किसी भी कीमत पर इग्‍नोर नहीं करना चाहिए: 

1. पेशाब में बदलाव 
- पेशाब करते वक्‍त शुरुआत में दिक्‍कत. 
- पेशाब करते वक्‍त उसे रोकने में दिक्‍कत 
- पेशाब की धीमी और पतली धार.
- पेशाब जाने के पैटर्न में बदलाव 
- रुक-रुककर पेशाब होना.
- पेशाब करने के बाद भी बूंद-बूंद पेशाब का आना.
- टेस्टिकल यानी कि अंडकोष में सूजन या गांठ का आभास होना. 
- अंडकोष में भारीपन 
- इरेक्‍शन संबंधी समस्‍या 

2- मुंह में बदलाव 
मुंह और गले में भी कुछ ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं जो कैंसर की ओर इशारा करते हैं: 
- मुंह में सफेद निशान या धब्‍बे. 
- मुंह और गले में लगातार दर्द होना. 
- कुछ भी निगलने में दिक्‍कत होना. 
- जबड़े के निचले हिस्‍से को ह‍िलाते वक्‍त दर्द होना.
- बिना किसी वजह दांत टूटना या दांतों का ढीला हो जाना. 
- चेहरे पर सूजन. 
- होंठों, गालों और जीभ में अकड़न या दर्द होना. 
- जीभ में फोड़े या खून निकलना. 
- लगातार कफ बने रहना और कर्कश आवाज. 
- खांसते वक्‍त खून निकलना. 

3- वैसे तो पुरुषों को आमतौर पर ब्रेस्‍ट कैंसर की श‍िकायत नहीं होती है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वे इससे अछूते हैं. ब्रेस्‍ट कैंसर के कुल मामलों में एक फीसदी केस पुरुषों से संबध‍ित होते हैं. यही वजह है कि पुरुष ब्रेस्‍ट कैंसर के लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं. एस्‍ट्रोजन हार्मोन के बढ़ने, खतरनाक रेडिएशन के संपर्क में आने या अगर परिवार में किसी को ब्रेस्‍ट कैंसर हो तो पुरुषों को भी यह बीमारी अपना श‍िकार बना सकती है. पुरुषों में ब्रेस्‍ट कैंसर के जो लक्षण दिखाई देते हैं उनमें प्रमुख हैं: 

- ब्रेस्‍ट का बढ़ना. 
- निप्‍पल में दर्द होना. 
- निप्‍पल का अंदर की तरफ मुड़ना. 
- निप्‍पल, एरोला या उसके चारों ओर फोड़े होना. 
- निप्‍पल में से तरल पदार्थ का निकला. ये तरल पदार्थ काला, सफेद या खूनी रंग का हो सकता है. 
- निप्‍पल और उसके आसपास के हिस्‍से का लाल हो जाना. 

4. अन्‍य लक्षण 
यूं तो पेट में दर्द किसी और वजह से भी हो सकता है लेकिन अगर दवाई लेने के बावजूद दर्द बना रहे तो इसे नजरअंदाज करना ठीक नहीं है. इन लक्षणों में शामिल हैं: 
- भूख न लगना.
- एसिडिटी 
- उल्‍टी. 
- एब्‍डोमेन में सूजन 
- पेट में मरोड़ उठना या पेट खराब होना (लीवर का कैंसर)
- थोड़ा सा ही खाने पर पेट भर जाना. 
- पेशाब या मल में खून आना (किडनी, ब्‍लैडर या मलाशय का कैंसर)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Bowel Cancer क्या है और किसे हो सकता है? जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव के तरीके
कैंसर के वो 5 लक्षण, जिन्‍हें पुरुषों को नहीं करना चाहिए अनदेखा
Former Australian cricketer Michael Clarke shares image and photo of skin cancer | Read Skin Cancer Prevention Tips
Next Article
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने करवाई स्किन कैंसर सर्जरी, युवाओं को दी यह सलाह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;