विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2020

Calcium Rich Food: शरीर में कैल्शियम की कमी से बढ़ जाता है जोड़ों का दर्द! डाइट में शामिल करें कैल्शियम से भरपूर ये 5 फूड्स!

Calcium Rich Food: जोड़ों का दर्द (Joint Pain) शरीर में कैल्शियम की कमी के कारण Causes Of Calcium Deficiency) भी हो सकता है. हमारा शरीर एक मशीन है और ठीक मशीन की ही तरह इसमें भी हर चीज एक संतुलित मात्रा में चाहिए होती है.

Calcium Rich Food: शरीर में कैल्शियम की कमी से बढ़ जाता है जोड़ों का दर्द! डाइट में शामिल करें कैल्शियम से भरपूर ये 5 फूड्स!
Calcium Rich Food: शरीर में कैल्शियम की कमी होने पर खाएं ये 5 तरह की चीजें.
  • जोड़ों में दर्द से राहत के लिए खाएं कैल्शियम रिच फूड्स.
  • डेयरी प्रोडक्ट्स के अलावा कैल्शियम के हैं कई स्रोत.
  • कैल्शियम से भरपूर फूड्स का सेवन कर दूर करें जोड़ों का दर्द.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Calcium Deficiency: जोड़ों का दर्द (Joint Pain) शरीर में कैल्शियम की कमी के कारण Causes Of Calcium Deficiency) भी हो सकता है. हमारा शरीर एक मशीन है और ठीक मशीन की ही तरह इसमें भी हर चीज एक संतुलित मात्रा में चाहिए होती है. अगर कोई भी जरूरी चीज कम या ज्यादा मात्रा में शरीर को दी जाती है, तो इसके नुकसान भी देखने को मिलते हैं. कुछ ऐसा ही है कैल्शियम के साथ भी. शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए कैल्शियम काफी जरूरी होता है. कैल्शियम की कमी की वजह से हड्डियां कमजो (Weak Bones) हो जाती हैं. ऐसे में मजबूत हड्डियों (Strong Bones) के लिए शरीर में कैल्शियम की पूर्ति होना आवश्यक है. कैल्शियम के कई स्वास्थ्य लाभ हैं.

जोड़ों के दर्द के लक्षण (Symptoms Of Joint Pain) पहचानकर हमें डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. इसके अलावा शरीर में मांसपेशियों और नर्व सिस्टम के सही तरीके से क्रियान्वयन के लिए भी कैल्शियम काफी जरूरी होता है. यहां जानें जोड़ों के दर्द के कारण और दूर करने के उपाय...

Pistachio And Milk: दूध में उबालें एक मुठ्ठी पिस्ता, रोजाना सेवन कर मिलेंगे ये 5 गजब के फायदे!

calcium foodsCalcium Rich Food: जोड़ों में दर्द से राहत पाने के लिए खाएं बादाम

शरीर में सूजन के कारण | Causes Of Body Swelling

- दिल से संबंधित बीमारियों, किडनी की समस्या, असंतुलित हार्मोन और स्टेरॉयड दवाओं के सेवन की वजह से ऐसा हो सकता है.
- बाल, चेहरे आदि में रूखापन आ जाता है.
- शरीर में पानी की कमी भी सूजन का कारण बन सकती है.  

- सुबह-सुबह जोड़ों में अकड़न व चलने, चौकड़ी मार कर बैठने में परेशानी.
- जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन भी पानी के अवशोषण की समस्या को बढ़ा सकता है. 
- शरीर में अकसर अकड़न बनी रहती है.

गठिया में यूरिक एसिड घटाने के लिए कारगर हैं ये 6 घरेलू उपाय, आज से ही कर दें शुरू!

क्यों जरूरी है कैल्शियम | Why is Calcium Important 

इसके साथ ही यह दातों को मजबूत बनाता है और रक्त कोशिकाओं को स्ट्रॉन्ग बनाता है. ब्लड को नियंत्रित करने और डायबिटीज से बचाने में भी कैल्शियम महत्वपूर्ण रोल निभाता है. अक्सर लोग कैल्शियम की कमी होने पर सप्लीमेंट्स लेना शुरू कर देते हैं, जो कि उनके सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.

o201249oCalcium Rich Food: कैल्शियम की कमी होने पर खाएं संतरा

शरीर में कैल्शियम की पूर्ति के लिए किसी सप्लीमेंट्स और दवा की बजाए कैल्शियम से भरपूर चीजें खाने से काफी फायदा हो सकता है. आइए जानते हैं कैल्शियम से भरपूर उन चीजों के बारे में जिन्हें खाकर शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है...

कैल्शियम के 5 स्रोत | 5 Sources of Calcium


1. दूध (Milk)

कैल्शियम के लिए दूध का सेवन करना चाहिए. दूध सबसे बढ़िया कैल्शियम का स्त्रोत है. हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए दूध काफी जरूरी है.

शरीर की जिद्दी चर्बी और फूले पेट को गायब करने के लिए असरदार है यह नेचुरल ड्रिंक, दिन में एक बार पिएं!

2. पनीर (Cheese)

कैल्शियम हासिल करने का पनीर भी बेहतर विकल्प है. पनीर कैल्शियम के साथ प्रोटीन के लिए भी उपयुक्त माना जाता है.

3. बादाम (Almond)

बादाम भी कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत है. बादाम में उच्च कैल्शियम पाया जाता है. इसके अलावा प्रोटीन की मात्रा भी इसमें काफी होती है.

calciumCalcium Rich Food: कैल्शियम के शाकाहारी स्रोत भी बहुत मौजूद हैं. 

4. संतरा (Orange)

संतरे में विटामिन डी के साथ ही कैल्शियम की भी प्रचुर मात्रा पाई जाती है. संतरे से भी शरीर में कैल्शियम की पूर्ति की जा सकती है.

5. अंजीर (Fig)

अंजीर स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी होता है. इसमें कैल्शियम के साथ ही फाइबर और पोटैशियम की मात्रा भी पाई जाती है. इसके सेवन से हड्डियों को मजबूती मिलती है और मैग्नीशियम की मदद से हार्ट बीट सही बनी रहती है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

Honey Milk Benefits: बिस्तर में जाने से पहले गुनगुने दूध में शहद मिलाकर पीने से मिलते हैं ये 6 शानदार फायदे!

फलों को काटकर खाना फायदेमंद है या जूस पीना ज्यादा हेल्दी? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर दालचीनी का सेवन करने से मिलते हैं ये 6 जबरदस्त फायदे, जानें कैसे करें इस्तेमाल!

स्किन पर क्यों होते हैं डार्क सर्कल? छुटकारा पाने के लिए एक्सपर्ट से जानें 7 कारगर उपाय

Yogasan For Digestive System: पाचन की समस्याओं को दूर करने के लिए खाना खाने के बाद जरूर करें वज्रासन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com