
- बिहार वेटरनरी कॉलेज के मेडिकल छात्रों ने स्थानीय युवकों द्वारा कैंपस में गोलीबारी और मारपीट के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है.
- गोलीबारी की घटना में मयंक नामक छात्र घायल हुआ, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद IGIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- बाहरी युवक कॉलेज परिसर के पीछे के गेट से घुसकर छात्रों से कहासुनी के बाद दो से तीन राउंड फायरिंग कर गए. अब छात्र कॉलेज गेट पर हड़ताल कर रहे हैं.
बिहार वेटरनरी कॉलेज के मेडिकल छात्रों ने स्थानीय लोगों के साथ मारपीट और कल शाम कैंपस में गोलीबारी का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. गोलीबारी में एक छात्र घायल हुआ है. प्रदर्शनकारी छात्र सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. कॉलजे के गेट पर प्रदर्शन छात्र अपनी मांग के साथ प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं, उनके हाथों में पोस्टर है, जिस पर लिखा है कि हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी.
क्रिकेट खेलते समय हुआ हमला
इस मामले की जानकारी के अनुसार, मयंक अपने दोस्तों के साथ कॉलेज ग्राउंड में ही क्रिकेट मैच खेल रहा था. कुछ दिन पहले उसका बाहरी युवकों से खेल को लेकर कोई विवाद हुआ था. बस उसी रंजिश की वजह से मंगलवार को कुछ युवक कॉलेज परिसर में अंदर घुस आए और छात्रों से कहासुनी के बाद दो से तीन राउंड फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान मयंक के हाथ में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया.
फायरिंग से कैंपस में भगदड़
गोली की आवाज सुनते ही कैंपस में भगदड़ मच गई. छात्र-छात्राएं डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. मौके पर पहुंचे सुरक्षा गार्डों ने बताया कि बाहरी युवक पीछे के गेट से परिसर में घुसे थे. घटना स्थल से दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं. मयंक को प्राथमिक उपचार के बाद IGIMS अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. फोरेंसिक लैब (FSL) की टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी गई है. एयरपोर्ट थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.
FIR दर्ज, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली है. CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है. इस घटना ने कॉलेज प्रशासन के सुरक्षा बंदोबस्त पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. छात्र और अभिभावक सुरक्षा को लेकर चिंतित है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और जांच तेज़ी से जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं