
Parenting Hacks: बच्चा छोटा होता है तो उसे यह पता नहीं चल पाता कि उसे कब सुसू करना है या कब पॉटी आ जाए. ऐसे में पैरेंट्स बच्चे को डाइपर (Diaper) पहनाते हैं. कहीं बाहर जाना हो तो डाइपर जरूरी हो जाता है लेकिन घर पर भी पैरेंट्स बच्चे को डाइपर पहनाते हैं. ऐसे में बच्चे को डाइपर किस तरह पहनाना चाहिए, पहनाना चाहिए या नहीं पहनाना चाहिए और अगर डाइपर पहनाया जा रहा है तो उसे कितनी देर पहनाकर रखना चाहिए, इस बारे में बता रहे हैं पीडियाट्रिशियन डॉ. राहुल अग्रवाल. डॉक्टर ने बताई डाइपर से जुड़ी वो जरूरी बातें जिनकी जानकारी सही तरह से आमतौर पर नहीं मिल पाती है. डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को डाइपर से दिक्कत ना हो इसके लिए किन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
Priyanka Chopra ने बेटी Malti Marie के लिए कही यह बात, हर शब्द से झलकी मां की ममता
बच्चे को कितनी देर पहनाकर रखना चाहिए डाइपर | For How Long A Child Should Wear A Diaper
डॉक्टर ने कहा कि डाइपर बच्चों के फायदे की चीज नहीं है. डाइपर एक तरह की पन्नी है जिसमें कॉटन होता है. कॉटन पेशाब को सोखता है और पॉलीथिन उसे बाहर निकलने से रोकती है. ऐसे में बच्चे की जरूरत से ज्यादा डाइपर माता-पिता की सहूलियत की चीज है. डाइपर प्रैक्टिकल जरूर है लेकिन उसे बहुत लंबे समय तक डाइपर पहनाए रखना सही नहीं है.
डाइपर अगर जरूरत से ज्यादा देर तक पहनाया जाए तो बच्चे को रैशेज हो जाते हैं जिससे बच्चा चिढ़चिढ़ा रहने लगता है. ऐसे में डाइपर कितनी देर पहनाकर रखा जा रहा है इसका ध्यान रखना जरूरी है. डॉक्टर का कहना है कि आप बच्चे को रात में एक बार डाइपर पहनाए रख सकते हैं, कहीं आना-जाना हो तो डाइपर पहनाया जा सकता है लेकिन बच्चे को 24 घंटों तक डाइपर पहनाने का कोई लॉजिक नहीं है. डॉक्टर का कहना है कि बच्चे को 4 घंटे से ज्यादा देर तक डाइपर पहनाकर नहीं रखना चाहिए. कोशिश करें कि बच्चे को 4 घंटे से कम समय तक ही डाइपर पहनाकर रखा जाना चाहिए.
डाइपर पहनाने का सही तरीका
बच्चे को डाइपर से तकलीफ ना हो इसके लिए डाइपर पहनाने से पहले त्वचा पर पेट्रोलियम जैली लगाएं. डाइपर एरिया में पेट्रोलियम जैली लगाने के बाद डाइपर पहनाएं. डाइपर हटाने के बाद स्किन को साबुन पानी से धोएं और आधे घंटे के लिए बच्चे को कपड़े ना पहनाएं जिससे त्वचा खुली रहे और त्वचा पर हवा लगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं