विज्ञापन

वजाइना के पास गांठ या सूजन हो सकती है बार्थोलिन सिस्ट, जानें इसके पीछे छिपे कारण

Causes of Bartholin Cyst: अगर सिस्ट बड़ी हो जाए तो सर्जरी करानी पड़ती है. कुछ महिलाओं में यह सिस्ट बार-बार हो जाती है. आखिर क्या है ये बार्थोलिन सिस्ट और इसके कारण, चलिए आपको बताते हैं.

वजाइना के पास गांठ या सूजन हो सकती है बार्थोलिन सिस्ट, जानें इसके पीछे छिपे कारण
Bartholin Cyst: ये गांठ तब दर्दनाक होती है जब उसमें इंफेक्शन हो जाता है.

Causes of Bartholin Cyst: महिलाओं की वजाइनल हेल्थ को लेकर जागरूकता बेहद जरूरी है, क्योंकि कई बार शर्म या झिझक की वजह से महिलाएं समस्याएं छुपा लेती हैं. ऐसी ही एक समस्या है बार्थोलिन सिस्ट, जिसमें वजाइना के पास एक छोटी गांठ बन जाती है. ये गांठ तब दर्दनाक होती है जब उसमें इंफेक्शन हो जाता है या इसका आकार बढ़ जाता है. शुरुआत में दवाइयों से इसका इलाज किया जा सकता है, लेकिन अगर सिस्ट बड़ी हो जाए तो सर्जरी करानी पड़ती है. कुछ महिलाओं में यह सिस्ट बार-बार हो जाती है. आखिर क्या है ये बार्थोलिन सिस्ट और इसके कारण, चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: दांतों में कैविटी और दर्द से कैसे पाएं छुटकारा? आज जान लें दांत की सड़न ठीक करने का रामबाण तरीका

बार्थोलिन सिस्ट क्या है?

अमेरिकी राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) के नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसन में छपी एक शोध रिपोर्ट के मुताबिक, बार्थोलिन सिस्ट वजाइना में मौजूद गांठ होती है. यह समस्या तब होती है, जब वजाइना के दोनों ओर स्थित बार्थोलिन ग्लैंड का रास्ता ब्लॉक हो जाता है. अगर यह ब्लॉकेज बनी रहती है, तो यह सिस्ट होने की वजह बन सकती है. इसके अलावा, अगर पहले इंफेक्शन के दौरान इलाज या सर्जरी ठीक से नहीं हुई है, तो भी इस सिस्ट की समस्या बार-बार हो सकती है.

बार्थोलिन सिस्ट के कारण

शारीरिक संबंध के चलते भी बार-बार सिस्ट की समस्या हो सकती है. वजाइना में फ्लूड ड्रेनेज में बाधा भी बार-बार गांठ बना सकती है। हार्मोन के बदलाव एक साथ होने से भी सिस्ट की संभावना बढ़ जाती है. तनाव भी एक बड़ा कारण हो सकता है, क्योंकि तनाव बढ़ने से इम्यूनिटी पर असर पड़ता है. ऐसे में वजाइनल हेल्थ भी प्रभावित होती है, जो बार-बार सिस्ट होने की वजह बन सकती है.

यह भी पढ़ें: क्या इस बार कोरोना पहले से ज्यादा खतरनाक? क्या घबराने की बात है? जानिए डॉक्टर ने क्या कहा

बार्थोलिन सिस्ट अगर छोटी है, तो इसमें दर्द का एहसास कम या ऐसा भी हो सकता है कि इसमें दर्द नहीं हो. लेकिन, खुजली की समस्या बनी रहेगी. वहीं अगर ये सिस्ट बड़ी हो जाए, तो चलने या बैठने में असुविधा हो सकती है. शारीरिक संबंध बनाते समय दर्द हो सकता है. वजाइना में सूजन या लाल होना और बुखार जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं.

इसके बचाव के लिए साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें और डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com