विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2024

एक जगह आकर अटक गई है बच्चे की हाइट, तो बच्चों की लंबाई बढ़ाने के लिए खिलाएं ये 10 चीजें

Foods That Can Increase Your Height: शरीर के सही ग्रोथ और बेहतर हाइट के लिए डाइट पर ध्‍यान देना बहुत ही जरूरी होता है. यहां हम 10 ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिसे खाकर आप अपनी और बच्‍चों की हाइट बढ़ा सकते हैं.

एक जगह आकर अटक गई है बच्चे की हाइट, तो बच्चों की लंबाई बढ़ाने के लिए खिलाएं ये 10 चीजें
लंबाई बढ़ाने के लिए खाएं ये फूड्स | Height Increase Food: What is The Best Diet For Height Growth

Best Foods for Height Growth: मांओं के लिए अक्सर ये चिंता की बात होती है. वे इस बात को लेकर परेशान रहती हैं कि बच्चे की हाइट नहीं बढ़ रही है तो क्या करें, 1 साल में कितनी हाइट बढ़ती है और रुकी हुई हाइट बढ़ाने के लिए क्या करें? ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कितनी उम्र तक हाइट बढ़ती है? तो यह जानना जरूरी है कि वयस्कों की तुलना में शिशुओं का विकास तेज़ होता है. हमारी हाइट एक साल की उम्र तक तेजी से बढ़ती है. इसी दौरान जन्म के समय वज़न का तीन गुना हो जाता है. इसके बाद यह स्पीड कम होती है. और दो साल की उम्र के बाद से किशोरावस्था तक हर साल बच्चों की लंबाई 2½ इंच यानी 6 सेंटीमीटर बढ़ती है. ऐसे में माता पिता अक्सर यह जानना चाहते हैं कि लंबाई बढ़ाने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है? तो आपको बता दें कि लंबाई बढ़ाने की अगर कोई सबसे अच्छी दवा है तो वह है बच्चे ही अच्छी डाइट. वह अपने जेनेटिक्स के अनुसार ही अपनी लंबाई पाएगा. लेकिन अगर आप उसे अच्छी डाइट देने हैं, तो वह लंबाई को तेजी से पा सकता है. 

How can I increase my child's height? वैसे तो पर्सनैलिटी आपके लंबे चौड़े शरीर से नहीं, बल्कि आपकी सोच और व्यवहार से बनती है. लेकिन अगर आप अपने शरीर की लंबाई (Height) को बढ़ाना चाहते हैं तो सही उम्र में बेहतर डाइट का सेवन करना जरूरी होता है. 

Which food is fastest for height growth? जब शरीर के बोन्‍स, मसल्स, टिश्यू, इम्‍यून फंक्शन आदि बेहतर तरीके से काम करते हैं, तो हाइट अपने आप ही अच्छी हो जाती है. इसके लिए डाइट (Diet) में पर्याप्‍त न्यूट्रिशनल चीजों के अलावा प्रोटीन को शामिल करना भी जरूरी होता है. यहां हम बता रहे हैं कि आप हाइट बढ़ाने के लिए डाइट में किन 10 चीजों को शामिल करें.

हाइट बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें | Foods that help you grow taller | 10 Foods That Can Increase Your Height

  1. बादाम : बादाम में ऐेसे कई विटामिन और मिनरल होते हैं जो लंबाई को बढ़ाने के लिए जरूरी होते हैं. इसमें गुड फैट, प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम और मैगनीज भरपूर मात्रा में पाया जाता है.   
  2. स्‍वीट पोटैटो : स्‍वीट पोटैटो में विटामिन ए काफी मात्रा में पाया जाता है जो बॉडी बोन्‍स के ग्रोथ के लिए जरूरी होता है. इस तरह यह हाइट बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है.
  3. अंडा : अगर अंडा रोज खाया जाए तो छह महीने में यह विटामिन डी की कमी को दूर कर सकता है और हाइट में इजाफा हो सकता है.
  4. बीन्‍स : बीन्‍स में प्रोटीन और पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इनमें कई ऐसे तत्‍व होते हैं जो हाइट बढ़ाने वाले हार्मोन को एक्टिव कर सकते हैं.
  5. दही : दही भी प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स होता है जो बोन्‍स और मसल्स ग्रोथ में फायदेमंद होता है.
  6. चिकन : चिकन के सेवन से शरीर में प्रोटीन, विटामिन बी 12, और कई ऐसे न्यूट्रिशनल चीजों की कमी दूर हो सकती है जो हाइट को बढ़ाने के लिए जरूरी हैं.
  7. बेरीज : तरह तरह के बेरीज कोलेजन बूस्‍ट करने, बोन्‍स डेंसिटी बढ़ाने और लंबाई बढ़ाने में मदद कर सकता है.
  8. हरी पत्‍तेदार सब्जियां : पत्‍तेदार सब्जियों में विटामिन के काफी पाया जाता है जो बोन की डेंसिटी को बढ़ाता है और इससे हाइट बढ़ सकती है.
  9. किनोवा : किनोवा में मौजूद मैंगनीज, फॉलेट, फास्फोरस बोन्‍स को हेल्‍दी बनाता है जो हाइट बढ़ाने के लिए जरूरी हैं.
  10. मछली : खासतौर पर सैमन फिश में ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है. यह ग्रोथ बढ़ाने के लिए अच्‍छा माना जाता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com