एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Actress Shweta Tiwari) ने प्रेगनेंसी के बाद अपना वजन 10 किलो कम किया है! (Reduced Weight By 10 Kg) प्रेगनेंसी के बाद वजन (Weight After Pregnancy) काफी बढ़ जाता है ऐसे में कुछ लोगों को अपनी फिटनेस को वापस पाने तक का समय तक नहीं मिल पाता, लेकिन टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने हाल ही में अपनी वजन घटाने की यात्रा (Weight Loss Journey) के बारे में एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की. श्वेता तिवारी ने पोस्ट में शेयर की और कैप्शन में लिखा कि उनके बेटे रेयांश कोहली के जन्म के बाद उनका वजन 73 किलो था और मुझे 'हम तुम और देम' की शूटिंग शुरू करनी थी, जिससे पहले ही मुझे वेट कम करने के लिए कहा गया था, लेकिन मैं उस वक्त अपने न्यू बॉर्न बेबी (New Born Baby) के साथ काफी बिजी थी और उस वक्त सच में मेरे लिए एक्सरसाइज करना जरूरी हो गया था. इसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत कर अपना वजन कम कर लिया. इसके साथ ही उन्होंने इस वेट-लॉस जर्नी में पोषण विशेषज्ञ किनिता कदाकिया पटेल की भी मदद ली, जिन्होंने उन्हें अच्छे स्वस्थ आहार की मदद से आखिरकार 10 किलो वजन कम करने में मदद की.
पीरियड्स से होने वाली 'इस' समस्या से दुखी हुईं Bhumi Pednekar
करीना कपूर का यह नुस्खा, देगा दमकती त्वचा, Weight Loss, कब्ज-एसिडिटी से राहत और बेहतर इम्यूनिटी
सुबह बादाम कैसे खाएं? छीलकर, बिना छीले या भिगोकर! जानें सुबह खाली पेट भीगे बादाम खाने के फायदे
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट कर अपने वेट लॉस जे जुड़ी बातों के बारे में बताया कि एक प्रश्न जो मुझसे बार-बार पूछा जाता है कि मैंने प्रेगनेंसी के बाद अपना वजन कम करना (Weight Loss) कैसे शुरू कर दिया. श्वेता तिवारी की मानें, तो वह अपने दूसरे बच्चे रेयांश कोहली के जन्म के बाद बहुत मोटी हो गई थीं. उनका वजन 73 किलो तक पहुच गया था. इस दौरान उन्होंने ईमानदारी से डाइट और एक्सरसाइज की और 10 किलो वजन कम करके दिखाया.
क्यों होता है सेक्स के दौरान दर्द और इससे कैसे बचें
क्या पीरियड के दौरान सेक्स सही है या ग़लत? डॉक्टर से जानें क्या करें और क्या नहीं
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि वजन घटाने (Weight Loss) में उनकी मदद उनकी डायटीशियन किनिता कदाकिया पटेल ने की, उन्होंने बताया कि जब वह अपने बेटे की देखभाल करने में बिजी थी, उस वक्त उनके लिये एक्सरसाइज के लिये समय निकाल पाना मुश्किल हो रहा था.
Sex Mistakes : संबंध बनाने के बाद महिलाओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 5 काम
वह लिखती हैं कि मैंने और मेरी डाइटीशियन ने वजन घटाने के लिए अपनी पोषण योजना पर काफी बारीकी से काम किया. श्वेता तिवारी ने बताया कि प्रेगनेंसी के दौरान कैसे एक अच्छे डाइट प्लान (Diet Plan) ने वजन घटाने में उनकी मदद की. श्वेता ने लिखा कि मैं अपनी डाइट से कभी बोर नहीं हुई और हमेशा अगली डाइट के लिए तैयार भी रही.
और खबरों के लिए क्लिक करें
Premature Ejaculation: शीघ्रपतन की समस्या को दूर करेंगे ये 8 फूड
यूरिक एसिड को कम कैसे करें? ये हैं यूरिक एसिड कंट्रोल करने के 5 घरेलू उपाय!
Breakfast With Banana & Milk: क्या दूध के साथ केला खाना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें
क्या रोजाना चावल खाने से बढ़ जाता है डायबिटीज का खतरा! ब्लड शुगर लेवल के लिए हो सकता है खतरनाक!
डायबिटीज में तेजी से घट गया है वजन? यहां जानें वेट कंट्रोल करने के 3 असान तरीके
एक दिन में कितने काजू खाने चाहिए, जानें काजू के फायदे और नुकसान, किन 4 लोगों को नहीं खाने चाहिए काजू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं