जब भी पोषण की बात आती है, तो हर कोई बेहद सचेत हो जाता है. लोग ब्लॉग, वेबसाइट और पोषण से जुड़ी मैगजीन देखने लगते हैं. ऐसे में इनमें दी गई ज्यादातर जानकारियों को आप बिना किसी एक्सपर्ट से जांचे मानने भी लगते हैं. इससे भ्रम पैदा होता है और आपके लिए चीजें मुश्किल हो सकती हैं. पोषण मिथक आपके द्वारा खाए जाने वाले भोजन के प्रकार, आप कब और कितना खा रहे हैं से जुड़े होते हैं. क्या सही है और क्या गलत है, इसके बारे में एक ठोस निर्णय तक पहुंचने के लिए,
स्किन कैंसर के खतरे को कम कर सकती है सनस्क्रीन...
हमने 6 मिथकों की एक लिस्ट तैयार की है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
मिथ 1: हेल्दी होते हैं केले और वजन कम करने के दौरान नहीं होता इसका नेगेटिव असर
केले शरीर के लिए बेहद हेल्दी होते हैं क्योंकि यह सूजन को कम करते हैं, वजन घटाने को बढ़ावा देते हैं, तंत्रिका तंत्र को मजबूत करते हैं और व्हाइट ब्लड सेल्स के उत्पादन में मदद करते हैं. लेकिन जब आप अधिक मात्रा में केले खाते हैं तो इसका नकारात्मक असर आपके शरीर पर पड़ता है. 1 केले में 14 ग्राम शूगर और 3 ग्राम फाइबर होता है, जो ब्लड में चीनी के अवशोषण को धीमा कर देता है.
Photo Credit: iStock
#MonsoonSessions: बारिशों में ये बीमारी बन सकती है खतरनाक, यहां है बचने के उपाय...
मिथ 2: शरीर के लिए कार्बोहाइड्रेट हैं खराब
कार्बोहाइड्रेट हमारी बॉडी में ईंधन की तरह होता है. आपके शरीर को कार्बोहाइड्रेट की कितनी मात्रा चाहिए, यह आपके शरीर के आकार, आयु, गतिविधि और एक्सरसाइज पर निर्भर करता है. आप कार्बोहाइड्रेट का कितना उपभोग कर रहे हैं यह बात भी काफी मायने रखी है जैसे आप डोनट की जगह आलू खा रहे हैं. आपको यह देखना चाहिए कि कार्बोहाइड्रेट आपके शरीर को कैसे प्रभावित कर रहा है, आपका शरीर कैसी प्रतिक्रिया दे रहा है और क्या आपको कार्बोहाइड्रेट के सेवन में बदलाव की आवश्यकता है.
Photo Credit: iStock
मिथ 5: फ्रोजन फूड की बजाएं खाएं फ्रेश फूड
भले ही ताजा खाना डिब्बाबंद और फ्रोजन की तुलना में सुनने में ठीक लगता है लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि ताजा खाना अधिक पौष्टिक है. यह सच है कि ताजे प्रोडक्ट्स सभी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं लेकिन दोनों में पोषक तत्व अमूमन समान ही होते हैं. न्यूनतम प्रसंस्करण से गुजरने से पहले, डिब्बाबंद खाने को अच्छे से पकाया जाता है. एंजाइम को निष्क्रिय करने के लिए अधिकांश सब्जियों और फलों को कुछ मिनट के लिए गर्म पानी में रखा जाता है. इसका इनके रंग, खूशबू, टेस्ट और पौष्टिकता पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ता है.
2 करोड़ बच्चों को नहीं मिला टीकाकरण का पूरा लाभ! जानिए टीकाकरण के बारे में सबकुछ
मिथ 6: ब्रेड है आपके लिए नुकसानदायक
पिछले कुछ सालों से ब्रेड ने अलग-अलग देशों में पिज्जा बेस, सैंडविच ब्रेड, बन आदि का रूप ले लिया है. व्हाइट ब्रेड में ज्यादातर ग्लूटेन होता है. इसमें कम कैलरी होती है जिस कारण इसे ज्यादा मात्रा में खाया जाता है. जब आप ब्रेड को अन्य हाई कैलोरी फूड जैसे बटर, पीनट बटर, जैम और शहद के साथ खाते हैं तो इससे वजन बढ़ने की संभावना रहती है. लेकिन आजकल मार्केट में ग्लूटेन फ्री ब्रेड उपलब्ध है जो सेहत के लिए व्हाइट ब्रेड से ज्यादा अच्छी होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं