वजन घटाने की कोशिश कर रहे कई लोगों की सबसे बड़ी शिकायत बाजुओं पर जमी चर्बी को लेकर होती है. शरीर का वजन कम होने लगता है, लेकिन आर्म फैट लंबे समय तक बना रहता है. इसकी वजह यह है कि बाजुओं की मसल्स पर अलग से काम नहीं किया जाता. आर्म फैट कम करने के लिए वजन घटाने के साथ साथ बाइसेप्स, ट्राइसेप्स और कंधों की एक्सरसाइज जरूरी होती है. अगर रोजाना कुछ चुनिंदा व्यायाम सही तरीके से किए जाएं, तो बाजुओं की चर्बी धीरे धीरे कम होने लगती है और हाथों में मजबूती भी आती है. यहां जानिए ऐसे ही 5 असरदार एक्सरसाइज.
आर्म फैट कम करने के लिए करें ये 5 एक्सरसाइज - Perform these 5 exercises to reduce arm fat
1 लेटरल आर्म रेज (Lateral Arm Raise) से कंधों की चर्बी करें कमयह एक्सरसाइज कंधों की मसल्स को एक्टिव करती है, जिससे बाजुओं का ऊपरी हिस्सा टाइट होने लगता है. दोनों हाथों में डंबल पकड़ें, पैरों को हिप दूरी पर रखें और एक हाथ को साइड से ऊपर उठाएं. हाथ को जमीन के समानांतर तक ले जाकर धीरे-धीरे नीचे लाएं. दोनों हाथों से 10 से 12 बार दोहराएं. ध्यान रखें कि कोहनी लॉक न हो.
2 डंबल कर्ल (Dumbbell Curl) से घटाएं बाजुओं का फैटडंबल कर्ल बाइसेप्स पर सीधा असर डालता है, जिससे बाजुओं की ढीलापन कम होने लगता है. पैरों को कंधे की चौड़ाई पर रखें और हथेलियां बाहर की ओर रखते हुए डंबल उठाएं. कोहनी मोड़ते हुए डंबल को ऊपर लाएं और फिर धीरे से नीचे करें. इसे 10 से 12 बार करना फायदेमंद माना जाता है.
3 बेंट ओवर रो (Bent Over Row) से पीछे की चर्बी पर करें कामयह एक्सरसाइज ट्राइसेप्स और पीठ की मसल्स को मजबूत बनाती है. हल्का आगे झुककर डंबल पकड़ें और एक कोहनी को पीछे की ओर खींचें. कलाई को पसलियों के पास तक लाकर फिर वापस नीचे लाएं. दोनों हाथों से यह प्रक्रिया दोहराएं.
4 प्लैंक शोल्डर टैप (Plank Shoulder Taps) से बढ़ाएं फैट बर्नप्लैंक शोल्डर टैप वजन घटाने के साथ बाजुओं को टोन करने में मदद करता है. प्लैंक पोजीशन में आकर एक हाथ से उल्टे कंधे को छुएं. इस दौरान कूल्हों को स्थिर रखें. दोनों हाथों से 10 से 12 बार दोहराने से बाजुओं और कोर की ताकत बढ़ती है.
5 डायमंड पुश अप्स (Diamond Push Ups) से ट्राइसेप्स करें टाइटडायमंड पुश अप्स बाजुओं के पीछे जमी चर्बी पर असर डालता है. हाथों को फर्श पर पास पास रखें, अंगूठे और तर्जनी उंगलियां एक दूसरे को छूती हुई हों, फिर इसी पोजीशन में पुश अप करें. कोहनियों को शरीर के पास रखें. यह एक्सरसाइज बाजुओं को शेप देने में काफी मददगार मानी जाती है.
इन एक्सरसाइज़ेस को नियमित रूप से करने से आर्म फैट कम होने लगता है और वजन घटाने की प्रक्रिया भी तेज होती है. बेहतर नतीजों के लिए सही फॉर्म, नियमित अभ्यास और संतुलित खानपान जरूरी माना जाता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं