विज्ञापन

Ladwa Seat Result: लाडवा सीट से सीएम नायब सैनी 840 वोटों से आगे, कांग्रेस के मेवा सिंह को पीछे छोड़ा

Haryana Ladwa Chunav Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव में लाडवा की सीट इस बार सबसे अहम सीट मानी जा रही है. खुद सीएम नायब सिंह सैनी के यहां से चुनाव लड़ने कारण पूरे देश की नजर इस सीट पर है.

Ladwa Seat Result: लाडवा सीट से सीएम नायब सैनी 840 वोटों से आगे, कांग्रेस के मेवा सिंह को पीछे छोड़ा
Haryana Election Result: लाडवा सीट पर कौन मारेगा बाजी?
नई दिल्ली:

Haryana Assembly Elections Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती चल रही है.   सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भरोसा है कि वह लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होगी, वहीं एग्जिट पोल के अनुमान से उत्साहित विपक्षी दल कांग्रेस भी 10 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. इस सीट से खुद सीएम नायब सैनी चुनावी मैदान में हैं. वह 13354 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह को 10284 वोटों से पीछे हैं. 

ये भी पढ़ें- हरियाणा के नतीजे जल्द, काउंटिंग शुरू, BJP की हैट्रिक या कांग्रेस की वापसी

'हम तीसरी बार हरियाणा में सरकार बना रहे'

नायब सिंह सैनी वोटों की गिनती शुरू होने से पहले कुरुक्षेत्र में सैनी समाज धर्मशाला पहुंचे थे. उन्होंने कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि हम तीसरी बार हरियाणा में सरकार बना रहे हैं. हमने बिना क्षेत्रवाद के ईमानदारी से हरियाणा का काम किया है. लोग ये स्वीकार कर रहे हैं. अब कांग्रेस की झूठ की राजनीति नहीं चलेगी.इनके DNA में है जब कुछ इनके पक्ष में नहीं दिखेगा तब EVM को कोसेंगे."

लाडवा सीट पर कौन आगे, कौन पीछे?

बीजेपीकांग्रेसINLD-बीएसपीरुझान
नायब सिंह सैनीमेवा सिंहसपना बड़शामीनायब सिंह सैनी आगे
मेवा सिंह पीछे

किसकी होगी लाडवा सीट?

बीजेपी लाडवा सीट पर बढ़त बनाए हुए है. सीएम नायब सैनी लगातार इस सीट से आगे चल रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस को फिलहाल पछाड़ दिया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में लाडवा की सीट इस बार सबसे अहम सीट मानी जा रही है. खुद सीएम नायब सिंह सैनी के यहां से चुनाव लड़ने कारण पूरे देश की नजर इस सीट पर है.

सीएम नायब सैनी की किस्मत का फैसला

लाडवा में सैनी वोट बैंक अच्छी तादाद है. शायद इसीलिए बीजेपी ने इस सीट से उन पर दांव लगाया था. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. खास बात यह है कि इस सीट पर कोई भी उम्मीदवार दो बार जीत का स्वाद नहीं चख सका है. साल 2009 में लाडवा सीट इनेलो, 2014 में बीजेपी तो 2019 में कांग्रेस के खाते में गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Tosham Seat Result: तोशाम सीट से बीजेपी उम्मीदवार श्रुति चौधरी आगे, जानें भाई अनिरुद्ध का हाल
Ladwa Seat Result: लाडवा सीट से सीएम नायब सैनी 840 वोटों से आगे, कांग्रेस के मेवा सिंह को पीछे छोड़ा
Uchana Kalan Result: उचाना कलां में JJP के दुष्यंत चौटाला पीछे, कांग्रेस उम्मीदवार आगे
Next Article
Uchana Kalan Result: उचाना कलां में JJP के दुष्यंत चौटाला पीछे, कांग्रेस उम्मीदवार आगे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com