विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2017

महिला बैंककर्मी ने पर्स छीनकर भाग रहे बदमाश को स्कूटी से दौड़ाया...

महिला ने अपनी स्कूटी से आरोपी के मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसके आरोपी सड़क पर गिर गया.

महिला बैंककर्मी ने पर्स छीनकर भाग रहे बदमाश को स्कूटी से दौड़ाया...
  • हरियाणा के झज्झर की घटना
  • महिला बैंक में है मैनेजर
  • पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: एक 23 वर्षीय महिला को आज यहां एक मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ने कथित तौर पर लूट लिया और उसका पर्स लेकर भाग गया. हालांकि महिला ने बहादुरी का उदाहरण पेश करते हुये उसका पीछा किया और उसे धर दबोचा. बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस बीच , हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि चेन और पर्स झपटमारों के बारे में ठोस सूचना देने वालों को एक लाख रूपये का इनाम दिया जाएगा. 

पुलिस ने बताया कि यहां एक बैंक में एक संपर्क प्रबंधक के रूप में कार्यरत डिम्पी गुलाटी अपनी स्कूटी से झज्जर रोड पर स्थित अपने कार्यालय जा रही थी. उन्होंने बताया कि जब वह विजय नगर पहुंची, अचानक एक व्यक्ति पीछे से आया और उसका पर्स छीनकर भाग गया जिसमें रूपया, मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज थे. हालांकि डिम्पी ने उसका तेजी से पीछा किया जिसने कुछ दूर जाने के बाद सामने से एक वाहन आने पर अपने बाइक की रफ्तार धीमी कर दी थी. पुलिस ने बताया कि समय जाया नहीं करते हुये महिला ने अपनी स्कूटी से आरोपी के मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसके आरोपी सड़क पर गिर गया. उन्होंने बताया कि डिम्पी ने शोर मचाया और उससे अपना पर्स छीन लिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com