विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2017

नुकसान की भरपाई के लिए डेरा सच्चा सौदा की संपत्तियों को जब्त किया जाए : पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट

पंचकूला में कोर्ट परिसर के बाहर खड़े सैकड़ों वाहनों में आग लगा दी गई. मारपीट में सैकड़ों लोग घायल हो गए. खबरें यह भी आई कि घायलों में बच्चे और महिलाएं ज्यादा हैं.

नुकसान की भरपाई के लिए डेरा सच्चा सौदा की संपत्तियों को जब्त किया जाए : पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट
डेरा समर्थकों ने गाड़ियों के आग के हवाले किया.
  • डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम रेप केस मे हैं आरोपी.
  • 28 अगस्त को सजा का ऐलान
  • 4 राज्यों के कुछ इलाकों में हुई हिंसा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: पंचकूला की कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप के मामले में दोषी करार दिया है. उन्हें दोषी करार दिए जाने के बाद उनके समर्थकों में पंचकूला के साथ-साथ कई और शहरों में उत्पात मचाना शुरू कर दिया. पंचकूला में कोर्ट परिसर के बाहर खड़े सैकड़ों वाहनों में आग लगा दी गई. मारपीट में सैकड़ों लोग घायल हो गए. खबरें यह भी आई कि घायलों में बच्चे और महिलाएं ज्यादा हैं. 

पंचकुला के पास आयकर विभाग के अलावा कई अन्य सरकारी दफ्तरों में आग लगा दी गई है. पास में खड़ी मीडिया और अन्य गाड़ियों में डेरा समर्थकों को जमकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी. इसके बाद बाबा के समर्थकों ने पंचकूला के अन्य इलाकों में भी तोड़फोड़ की और कई सरकारी तथा निजी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. 

यह भी पढ़ें : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के समर्थकों ने पत्रकारों पर बोला हमला, NDTV की ओबी वैन को किया आग के हवाले

कुछ ही मिनटों में हालात बेकाबू हो गए और राज्य में सिरसा यानि डेरा प्रमुख के दरबार के अलावा दिल्ली, राजस्थान और पंजाब से भी आगजनी की खबरें आईं और लाखों करोड़ों की संपत्ति का नुकसान कर डाला. डेरा समर्थकों के उग्र प्रदर्शन के चलते राज्य परिवहन ने अपनी बसों के परिचालन को रोक दिया. यहां तक की रेलवे ने भी अपनी 350 से ज्यादा गाड़ियों को रद्द कर दिया. 
VIDEO: दोषी करार दिए गए गुरमीत राम रहीम

इन सबसे के बीच पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने एक अपील पर तुरंत सुनवाई करते हुए सरकार को आदेश दिया कि वह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की संपत्तियों का ब्योरा इकट्ठा करे और फिर उन्हें जब्त कर नुकसान की भरपाई करे.
कई शहरों में डे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com