विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

हरियाणा के लोगों को बालिकाओं की हिफाजत के लिए संकल्प लेना चाहिए : पीएम मोदी

हरियाणा के लोगों को बालिकाओं की हिफाजत के लिए संकल्प लेना चाहिए : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
गुड़गांव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिंगानुपात को बेहतर करने की दिशा में हरियाणा द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और राज्य के लोगों से बालिकाओं की हिफाजत के लिए एक संकल्प लेने की अपील की. राज्य के गठन की स्वर्ण जयंती को मनाने के लिए गुड़गांव में एक आधिकारिक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हरियाणा ने तेजी से विकास किया है और इसके लोगों ने जीवन के सभी क्षेत्र में तरक्की की है. इस तरह राज्य के पास देश को आगे ले जाने और संवृद्धि के इंजन के रूप में काम करने की क्षमता है.

उन्होंने ताऊ देवी लाल स्टेडियम में लोगों से कहा कि यदि हम जनहित और भागीदारी को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ेंगे, तो कुछ हासिल कर सकते हैं. मैं आश्वस्त हूं कि हरियाणा के पास देश को आगे ले जाने की काफी क्षमता है और यह इसके संवृद्धि इंजन के रूप में काम कर सकता है. उन्होंने कुछ जिलों को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सराहना भी की.

पीएम मोदी ने कहा, 'हमें स्वर्ण जयंती वर्ष में समूचे हरियाणा को खुले में शौच से मुक्त बनाना चाहिए और मुझे पूरी उम्मीद है कि राज्य यह कर सकता है.' उन्होंने कहा कि यदि हर हरियाणवी इस स्वर्ण जयंती पर एक कदम आगे बढ़ाएगा तो राज्य 2.5 करोड़ कदम आगे बढ़ाएगा, फिर क्या कोई राज्य हरियाणा से आगे निकल सकता है. गौरतलब है कि 1 नवंबर 1966 को पंजाब से अलग कर नए राज्य के रूप में हरियाणा का गठन किया गया था.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'क्या हमें हरियाणा को नंबर एक नहीं बनाना चाहिए? कई खूबियां हैं जिन्हें पहचाना जाना है. दिल्ली से सटा हरियाणा राष्ट्रीय राजधानी को आगे ले जा सकता है.' पीएम मोदी ने बालिकाओं की हिफाजत करने वाले और लिंगानुपात बेहतर करने में मदद करने वाले हरियाणा के बुजुर्गों और माताओं का शुक्रिया अदा किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, लिंगानुपात, नरेंद्र मोदी, हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह, बेटी बचाओ अभियान, मनोहर लाल खट्टर, Haryana, Sex Ratio, Narendra Modi, Haryana Golden Jubilee, ML Khattar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com