विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2017

राष्ट्रवादी ताकतों से देश को बचाइए : गांधीनगर आर्चबिशप ने ईसाई समुदाय से किया अनुरोध

आर्चबिशप ने कहा कि अल्पसंख्यकों के बीच ‘असुरक्षा की बढ़ती भावना’ के बीच देश का ‘लोकतांत्रिक ताना बाना’ दांव पर है.

राष्ट्रवादी ताकतों से देश को बचाइए : गांधीनगर आर्चबिशप ने ईसाई समुदाय से किया अनुरोध
(फाइल फोटो)
  • गांधीनगर के आर्चडायोसिस आर्चबिशप ने एक पत्र लिख कर किया अनुरोध.
  • कहा कि राष्ट्रवादी ताकतें देश पर काबू करने के करीब है.
  • कहा, ऐसे लोग चुने जाएं जो भारतीय संविधान के प्रति आज्ञाकारी रहें.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले गांधीनगर के आर्चडायोसिस आर्चबिशप ने एक पत्र लिख कर ईसाई समुदाय के लोगों से देश को ‘राष्ट्रवादी ताकतों’से बचाने का अनुरोध किया है. आर्चबिशप ने कहा कि अल्पसंख्यकों के बीच ‘असुरक्षा की बढ़ती भावना’ के बीच देश का ‘लोकतांत्रिक ताना बाना’ दांव पर है. राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा को परोक्ष रूप से निशाना बनाते हुए आर्चबिशप थॉमस मैकवान ने अल्पसंख्यक समुदाय से विधानसभा चुनाव में उन उम्मीदवारों को चुनने में मदद करने की अपील की, जो बगैर भेदभाव के हर मानव का सम्मान करते हों.

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर, दलितों के बनाए तिरंगे को करेंगे स्वीकार

उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी ताकतें देश पर काबू करने के करीब है, इसलिए गुजरात मायने रखता है. मैकवान ने 21 नवंबर की तारीख से एक आधिकारिक पत्र में ईसाइयों से प्रार्थना सेवाएं आयोजित करने की अपील की ताकि ‘गुजरात विधानसभा चुनाव में हमारे ऐसे लोग चुने जाएं जो भारतीय संविधान के प्रति आज्ञाकारी रहें और बगैर किसी भेदभाव के हर मानव का सम्मान करें. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), पिछड़ा वर्ग, गरीब आदि के बीच ‘असुरक्षा की बढ़ती भावना’ के बीच देश का ‘लोकतांत्रिक ताना बाना’ दांव पर है.

VIDEO : राहुल गांधी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com