विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2020

Gujarat में कोरोना वायरस के 226 और मामले आए सामने, कुल संख्या 3,774 हुई

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि इस वायरस से अहमदाबाद से 19 और लोगों की मौत हुई है.  अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत में कोविड-19 के मामलों की संख्या क्रमश: 2,543, 570 और 255 है.

Gujarat में कोरोना वायरस के 226 और मामले आए सामने, कुल संख्या 3,774 हुई
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 226 नए मामले सामने आए
  • राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,774 हो गई
  • पिछले 24 घंटे में 19 और लोगों की मौत हुई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद:

गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 226 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,774 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में 19 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 181 हो गई है. राज्य में जो नये मामले सामने आए है उनमें से सबसे अधिक 164 मामले अहमदाबाद से है. इसके बाद वडोदरा से 15 और सूरत से 14 मामले सामने आए है. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि इस वायरस से अहमदाबाद से 19 और लोगों की मौत हुई है.  अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत में कोविड-19 के मामलों की संख्या क्रमश: 2,543, 570 और 255 है.

रवि ने बताया कि राज्य में 40 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. इस तरह अब तक इस बीमारी से 434 लोग स्वस्थ हो चुके है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,526 लोगों के नमूनों की जांच की गई है. राज्य में अब तक 56,101 नमूनों की जांच की जा चुकी है. गुजरात के कुल 33 जिलों में से 30 जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके है. रवि ने बताया कि राज्य में अभी 3,159 लोगों का इलाज चल रहा है.

यूपी: मां के शरीर में 'जान फूंकने' की कोशिश करता रहा बेटा, अस्पताल में डॉक्‍टर दिखे नदारद

वहीं राज्य पुलिस ने लॉकडाउन का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए तबलीगी जमात के 13 सदस्यों के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शिवानंद झा ने बताया कि दोनों मामलों में तबलीगी जमात के सदस्य लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर गुप्त तरीके से निजी बसों के जरिए गुजरात के दूसरे जिलों से भरूच जिले में गए. उन्होंने बताया कि एक मामले में भरूच जिले के पालेज थाना में छह सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. भरूच के ही आमोद थाने में तबलीगी जमात के सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com