गुजरात में सात महीने बाद एक दिन में 3 हजार से अधिक कोविड केस, 10,000 से अधिक एक्टिव केस

विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य के अमरेली में एक रोगी की कोविड-19 से मौत हो गयी और गुजरात में कुल मृतक संख्या 10,126 पहुंच गयी. केंद्रशासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमन दीव में संक्रमण के 20 नये मामले सामने आये हैं.

गुजरात में सात महीने बाद एक दिन में 3 हजार से अधिक कोविड केस, 10,000 से अधिक एक्टिव केस

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,000 से अधिक होकर 10,994 हो गयी है.

अहमदाबाद:

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के 3,350 मामले सामने आए और पिछले साल 26 मई के बाद पहली बार राज्य में संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 3,000 के पार चली गयी है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 8,40,643 हो गयी है. गुजरात में 23 मई, 2021 को संक्रमण के 3,794 मामले आये थे. इसके बाद 26 मई को एक बार फिर दैनिक मामलों की संख्या 3,000 से अधिक थी. इससे एक दिन पहले गुजरात में संक्रमण के 2,265 नये मामले आये थे.

मध्य प्रदेश और गुजरात ने 15-18 साल के किशोरों के वैक्सीनेशन के पहले दिन बनाया रिकॉर्ड

विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में 236 रोगियों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी जिसके बाद अब तक गुजरात में संक्रमणमुक्त हुए लोगों की कुल संख्या 8,19,523 हो गयी है. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,000 से अधिक होकर 10,994 हो गयी है.

विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य के अमरेली में एक रोगी की कोविड-19 से मौत हो गयी और गुजरात में कुल मृतक संख्या 10,126 पहुंच गयी. केंद्रशासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमन दीव में संक्रमण के 20 नये मामले सामने आये हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच होम आइसोलेशन के नियमों में हुआ बदलाव



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)