विज्ञापन
This Article is From May 09, 2020

सूरत में प्रवासी श्रमिकों और पुलिस में झड़प, 100 से अधिक मजदूरों को हिरासत में लिया गया

संयुक्त पुलिस आयुक्त डी एन पटेल ने बताया, 'सौ से अधिक श्रमिक अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए , जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.'

सूरत में प्रवासी श्रमिकों और पुलिस में झड़प, 100 से अधिक मजदूरों को हिरासत में लिया गया
सूरत जिले के एक गांव में गृह राज्य भेजने या फैक्टरियों में काम की इजाजत की मांग करते हुए सैकड़ों प्रवासी श्रमिक सड़कों पर उतर आए आए. (फाइल फोटो)
  • सैकड़ों प्रवासी श्रमिक सड़कों पर उतर आए
  • गृह राज्य भेजने या फैक्टरियों में काम की इजाजत की मांग की
  • पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सूरत:

गुजरात के सूरत जिले के एक गांव में गृह राज्य भेजने या फैक्टरियों में काम की इजाजत की मांग करते हुए सैकड़ों प्रवासी श्रमिक सड़कों पर उतर आए आए. पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो श्रमिक पुलिस कर्मियों से भिड़ गए. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. इस संबंध में सौ से अधिक श्रमिकों को हिरासत में लिया गया है. घटना हजीरा औद्योगिक नगर के पास स्थित मोरा गांव में हुई.  संयुक्त पुलिस आयुक्त (सेक्टर दो) डी एन पटेल ने बताया, 'सौ से अधिक श्रमिक अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए , जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. उनकी मांग थी कि या तो उन्हें घर भेजा जाए या हजीरा की उन औद्योगिक इकाइयों में जहां वे कार्यरत थे, उन्हें रोजगार और वेतन प्रदान किया जाए.'

पटेल ने कहा कि मोरा गांव में श्रमिकों की कॉलोनी में घरों से बाहर आए श्रमिक बड़े समूह में एकत्रित होकर हजीरा औद्योगिक क्षेत्र की तरफ बढ़ने लगे. उन्होंने कहा कि श्रमिकों की मांग थी कि जिला प्रशासन उन्हें उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और अन्य राज्यों में स्थित उनके गृह नगर भेजने का प्रबंध करे. पटेल ने कहा, 'कुछ श्रमिकों ने पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद आंसू गैस के चार गोले छोड़े गए और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हमें लाठी चार्ज करना पड़ा.' एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना के संबंध में मामले दर्ज कर लिए गए हैं और वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है.

VIDEO: कोरोना मरीजों की नई डिस्चार्ज नीति, गंभीर मरीजों की छुट्टी से पहले जांच जरूरी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com