विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2019

गुजरात कांग्रेस के पूर्व विधायक अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह जाला ने थामा भाजपा का दामन

गुजरात में कांग्रेस के पूर्व विधायक अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) और धवल सिंह जाला बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो गए.

गुजरात कांग्रेस के पूर्व विधायक अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह जाला ने थामा भाजपा का दामन
अल्पेश ठाकोर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

गुजरात में कांग्रेस के पूर्व विधायक अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) और धवल सिंह जाला बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो गए. दोनों ने  भाजपा मुख्यालय में एक कार्यक्रम में पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघानी भी मौजूद थे. ठाकोर (Alpesh Thakor) और जाला ने राज्यसभा उपचुनाव में कथित रूप से कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ मतदान करने के बाद पांच जुलाई को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. गुजरात के कद्दावर ओबीसी नेता ठाकोर ने भाजपा को 'अनुशासित कार्यकर्ताओं' की पार्टी करार देते हुए कहा कि कांग्रेस में रहते उनके लिये अपने समुदाय के लिये काम करना मुश्किल हो गया था. उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहा था क्योंकि मैं अपने समुदाय के गरीब लोगों के विकास के लिये काम नहीं कर पा रहा था. उस पार्टी (कांग्रेस) में उसके नेताओं की अपरिपक्वता और घमंड के कारण कोई काम नहीं किया जा सकता."  

गुजरात विधानसभा चुनाव में सिरदर्द बन चुके अल्पेश ठाकोर भी शामिल होंगे बीजेपी में

गुजरात कांग्रेस के नेताओं ने ठाकोर (Alpesh Thakor) के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि वह राजनीतिक लाभ के लिये अपने समुदाय के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलदेवजी ठाकोर ने कहा, 'ठाकोर ने भाजपा में शामिल होकर अपने समुदाय को धोखा दिया है. वह कहा करते थे कि उनका लक्ष्य सिर्फ ठाकोर समुदाय के बीच से सामाजिक बुराइयों को खत्म करना और उनका उत्थान करना है. अब, वह इन सभी कारणों को अलग रखते हुए अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सत्ताधारी पार्टी में शामिल हो गए. वह अपने राजनीतिक लाभ के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं." बलदेव ने कहा, "ठाकोर समुदाय उनका यह खेल समझती है और वह कभी उनका समर्थन नहीं करेगी." पाटन जिले के राधनपुर से विधायक रहे ठाकोर 2017 के विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे. ठाकोर के करीबी जाला साबरकांठा के बायड से विधायक थे. (इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com