
बच्चों के सुनहरे भविष्य का सपना हर मां-बाप देखते हैं. इस सपने को सच करने क चक्कर में वे कभी-कभी ऐसे ठगों के चंगुल में फंस जाते हैं कि अपना सबकुछ गंवा बैठते हैं. बिल्कुल ऐसा ही गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad News) की रहने वाली एक विधवा महिला के साथ भी हुआ है. ये कहानी है कैंसर से जूझ रही उस मां के स्ट्रगल की जिसने बेटों के सुनहरे भविष्य के चक्कर में एक झटके में अपना सब कुछ गंवा दिया. उसकी दर्द भरी कहानी सुनकर किसी का भी दिल रो उठे और आंखों से आंसू आ जाएं. कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही मां को ये चिंता सता रही थी कि उसके बाद उसके दोनों बेटों कमल और दीपक का क्या होगा. मां उनको विदेश भेजना चाहती थी, जिससे वे अच्छी नौकरी कर सकें.
बस इसी वजह से वह अहमदाबाद के रहने वाले एजेंट विशाल की ठगी का शिकार हो गई. विशाल ने विदेश में रहने वाले एजेंट विक्रांत के साथ मिलकर उसे कंगाल बना दिया. एजेंट विशाल ने उसको एक सपना दिखाया और उसका घर तक बिकवा दिया. एजेंट ने इसके लिए विधवा महिला से 30 लाख रुपये मांगे. बच्चों के भविष्य के लिए मां ने अपना मकान तक बेच दिया. लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. अब बेबस मां सरकार से मदद की गुहार लगा रही है.
विदेश भेजने के नाम पर एजेंट ने ठगे 30 लाख
एजेंट के बहकावे में आई अहमदाबाद की कैंसर पीड़ित महिला को लगा था कि अगर वह अपना घर बेचकर 30 लाख रुपये एजेंट को दे देगी तो उनके बेटों ने बेटों कमल गवले और दीपक गवले को विदेश में नौकरी मिल जाएगी और उनका भविष्य संवर जाएगा. लेकिन हुआ बिल्कुल उल्टा. जमा-पूंजी भी गई और बेटे भी दूर चले गए. महिला ने घर बेचकर रकम एजेंट को दे दी. जिसके बाद एजेंट विशाल ने उसके बेटों को 7 महीने पहले विदेश भेज दिया.
न नौकरी मिली और न ही पेट भरने को खाना
विदेश पहुंचकर बच्चों को पता चला कि उनके साथ तो धोखा हुआ है. उनको कोई नौकरी नहीं मिलने वाली है. विदेश में रहने वाले ऐजेंट विक्रांत ने दोनों लड़कों को आधे रास्ते में ही छोड़ दिया. जो मकान उन्होंने किराये पर लिया था, उसका किराया भी वह नहीं भर सके. जिसके बाद मकान मालिक ने उनका सामान घर से बाहर निकाल दिया. दोनों बेबस लड़के अब दो वक्त के खाने के लिए भी मोहताज हैं. वह होटल में बची हुई लोगों की झूठन खाकर एक-एक दिन निकाल रहे हैं. ये जब जानकर मां का तो जैसे कलेजा ही मुंह को आ गया. वह पहले ही कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही है. ऊपर से बेटों से दूर होने का गम उसे खाये जा रहा है.
कैंसर पीड़ित विधवा लगा रही मदद की गुहार
पीड़ित महिला अब सरकार से मदद की गुहार लगा रही है, ताकि उसके बेटे सुरक्षित देश वापस लौट सकें. वहीं एजेंट ने उससे जो पैसा ऐंठा है वो उसे वापस मिल जाए, जिससे वह रहने के लिए दूसरा घर खरीद सके. बेबस महिला तो पुलिस के पास भी नहीं जा सकती. उसका कहना है कि एजेंट ने उसे पुलिस के पास नहीं जाने की धमकी दी है और कहा है कि उसके दोनों बेटे अभी उसके पास ही हैं. अगर उसने शिकायत की तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं