
शिमला:
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह एवं उनके परिवार के पास 30 करोड़ रुपये की चल और अचल सम्पत्ति है।
सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा (पूर्व सांसद) की जमा राशि, आभूषण और अन्य चल सम्पत्ति क्रमश: 8.26 करोड़ रुपये और 4.87 करोड़ की है।
राज्य में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के नामांकन के संदर्भ में पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से दायर हलफनामे के अनुसार उनके नाम पर चल और अचल सम्पत्ति करीब 18.78 करोड़ रुपये की है। सिंह ने विधानसभा से 4,02,720 रुपये का ऋण लिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने 1.5 करोड़ रुपये का बीमा कराया है जबकि उनकी पत्नी ने दो करोड़ रुपये का बीमा कराया है।
सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा (पूर्व सांसद) की जमा राशि, आभूषण और अन्य चल सम्पत्ति क्रमश: 8.26 करोड़ रुपये और 4.87 करोड़ की है।
राज्य में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के नामांकन के संदर्भ में पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से दायर हलफनामे के अनुसार उनके नाम पर चल और अचल सम्पत्ति करीब 18.78 करोड़ रुपये की है। सिंह ने विधानसभा से 4,02,720 रुपये का ऋण लिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने 1.5 करोड़ रुपये का बीमा कराया है जबकि उनकी पत्नी ने दो करोड़ रुपये का बीमा कराया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं