विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2012

बीजेपी की जीत के लिए गडकरी ने गुजरातियों को धन्यवाद दिया

बीजेपी की जीत के लिए गडकरी ने गुजरातियों को धन्यवाद दिया
नई दिल्ली: गुजरात में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी की शानदार जीत के बीच बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने इस सफलता के लिए गुजरातियों को धन्यवाद दिया।

गडकरी ने कहा, गुजरात ने विकास की राजनीति को तवज्जो दी है और सरकार (बीजेपी) ने देश में रोल मॉडल के रूप में प्रतिष्ठा हासिल की है। लोगों ने गुजरात में नरेंद्र भाई की अगुवाई में बीजेपी को राज्य के विकास के लिए चुना है।

गडकरी ने कांग्रेस पर सांप्रदायिक कार्ड खेलने का आरोप लगाया और कहा कि सभी वर्ग के लोगों ने बीजेपी के पक्ष में वोट दिया। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की, लेकिन समाज के सभी वर्ग के लोगों ने बीजेपी की जीत में भूमिका निभाई, जिसके लिए मैं गुजरात के लोगों को धन्यवाद देता हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी, गुजरात चुनाव 2012, Narendra Modi, Nitin Gadkari, Gujarat Election News, Gujarat Poll Result
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com