
विजय रूपानी के अलावा नितिन पटेल और पुरुषोत्तम रूपानी भी सीएम पद के दावेदार हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
2012 के चुनाव से कम रहेंगी इस बार सीटें
'औसत' प्रदर्शन से रूपानी पर उठ सकते हैं सवाल
रूपाला और नितिन पटेल को भी माना जा रहा दावेदार
वीडियो: आर्थिक सुधारों पर पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान
जीत के लिए पार्टी को पूरी ताकत झोंकनी पड़ी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत सुनिश्चित करने के लिए धुआंधार सभाएं की. यही नहीं, केंद्रीय कैबिनेट के कद्दावर मंत्री भी इस दौरान गुजरात में डेरा डाले रहे. राजनीतिक सूत्रों के अनुसार, गुजरात का चुनावी समर जीतने के बाद अब डैमेज कंट्रोल के तहत किसी पाटीदार को राज्य की बागडोर सौंप सकती है. पाटीदार समाज का फिर से भरोसा जीतने के लिए ऐसा किया जा सकता है. इसमें प्रमुख नाम केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला है जो पाटीदार समाज से होने के साथ-साथ अनुभवी भी हैं. सौराष्ट्र के अमरेली से आने वाले रूपाला गुजरात के मंत्री रह चुके हैं और इस समय राज्यसभा सांसद हैं. रूपाला गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भरोसा भी उन्हें हासिल है. रूपाला के अलावा मौजूदा उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को भी सीएम के दावेदारों में शुमार किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं