गुजरात में मोरबी जिले के गजादी गांव में शनिवार को शून्य मतदान हुआ क्योंकि पानी की समस्या से आजिज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी लंबी कतारें देखी गयीं लेकिन गजादी में 1000 पंजीकृत मतदाताओं में से किसी ने भी वोट नहीं डाला. वैसे यह गांव मोरबी के टंकारा तहसील में है लेकिन यह जामनगर के कालावाड निर्वाचन क्षेत्र में आता है. जिला प्रशासन ने कहा कि उसने ग्रामीणों को मतदान के वास्ते राजी करने का यथासंभव प्रयास किया था.
गुजरात चुनाव के रंग : पहले किया मतदान फिर भरी मांग
मोरबी के जिलाधिकारी एवं जिला चुनाव अधिकारी आई के पटेल ने कहा, ‘‘ग्रामीणों ने कुछ महीने पहले ऐलान किया था कि वे मतदान से दूर रहेंगे. उनकी मुख्य शिकायत जलापूर्ति को लेकर है. वैसे गांव में पाइपलाइन से पानी पहुंचाया जा रहा है लेकिन उनका दावा था कि यह पर्याप्त नहीं है एवं उन्होंने दूसरी पाइपलाइन की मांग की थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज भी वरिष्ठ अधिकारी गांव में गये थे और उन्होंने उनसे वोट डालने की अपील की. लेकिन कोई भी मतदान केंद्र पर नहीं पहुंचा.’’
VIDEO: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 68 फीसदी हुआ मतदान
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं