
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संभाला मोर्चा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा
2014 से कांग्रेस को राहुल जी के नेतृत्व में मिली सिर्फ हार
गुजरात में बीजेपी ने छठवीं बार सरकार बनाई है
गुजरात चुनाव : नतीजों के बाद कांग्रेस नेता अहमद पटेल का बयान- मैं कभी सीएम नहीं बनना चाहता था
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि गुजरात में बीजेपी ने छठवीं बार सरकार बनाई है और हिमाचल में हमें दो तिहाई बहुमत मिला है और राहुल गांधी कह रहें है कि बीजेपी को झटका लगा है. उन्होंने कहा कि जो लोग विकास को पागल कह रहे थे, उनको लोगों ने झटका दिया है और बीजेपी पर विश्वास दिखाया है.
वीडियो : राहुल गांधी ने गुजरात नतीजों के बाद पीएम मोदी पर साधा निशाना
गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजों के बाद अपने प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि यह जीत वंशवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण पर विकासवाद की जीत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि गुजरात की जनता ने जातिवाद को नकार कर विकासवाद को चुना है. अब जो काम करेगा जनता उसे चुनेगी. 'विकास पागल हो गया है' के नारे से कांग्रेस ने जिस चुनाव प्रचार को शुरू किया था उसका समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'विकासवाद जीतेगा' के नारे से समाप्त किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं