
हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी प्रदर्शनों के रास्ते राजनीति में आए.
चुनावों में 24 वर्षीय हार्दिक ने कांग्रेस का समर्थन किया है.
सभी का ध्यान पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की तरफ है.
चुनावों में 24 वर्षीय हार्दिक ने कांग्रेस का समर्थन किया है. अपनी रैलियों में वह खुलकर कांग्रेस का समर्थन नहीं कर रहे हैं, लेकिन लोगों से अपील की कि भाजपा को वोट नहीं दें. उनके राजनीतिक विरोधी कहते हैं कि राज्य के मतदाताओं पर उनका बहुत कम प्रभाव है. लेकिन हार्दिक के समर्थकों का मानना है कि राज्य के युवा उनके साथ हैं. उनके समर्थक और चिकित्सक अभय राज कहते हैं, ‘वह गुजरात के युवकों की आवाज हैं, न कि किसी विशेष जाति के. हार्दिक उन मुद्दों पर बात करते हैं जो राज्य और इसके लोगों के लिए प्रासंगिक हैं, खासकर युवकों के लिए.’ पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के संस्थापक ने कांग्रेस को तब समर्थन देने की घोषणा की जब पार्टी ने कहा कि वह समुदाय के आरक्षण के मुद्दे का समाधान करेगी. हाल में एक रैली के इतर उन्होंने बताया, ‘हम चुनावों में जीतेंगे और हमें सौ सीटें मिलेंगी.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी, राहुल गांधी और हार्दिक पटेल को अहमदाबाद पुलिस ने नहीं दी रोड शो की इजाजत
भाजपा हारेगी.’ राज्य में पीएएएस की चुनावी रैलियां आम आदमी पार्टी की तरह थीं. मंच पर कुर्सियां नहीं थीं या बड़े बैनर नहीं लगे थे. एक डीजे की तरह वह माइक्रोफोन पकड़ते और मंच से लोगों के बीच जाकर बात करते. वडोदरा के उनके एक समर्थक ने बताया, ‘इन चुनावों में यह लड़का गुजरात में वैसा ही प्रदर्शन करेगा जैसा केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में किया था.’ पटेल समुदाय के लिए नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग करते हुए पटेल ने आंदोलन किया और फिर राज्य की राजनीति में आए और जिन इलाकों में पटेलों की बहुलता नहीं थी, वहां उन्होंने आरक्षण का जिक्र नहीं किया.
VIDEO : मेहसाणा में BJP और हार्दिक समर्थकों के बीच झड़प
इसके बजाए इन इलाकों में उन्होंने नौकरियों और किसानों की समस्याओं पर बात की. पीएएएस नेता ने लोगों को गुजराती में संबोधित किया और अपने भाषणों में बाल ठाकरे की तरह हास्य और लोकप्रिय कहावतों का इस्तेमाल किया. हार्दिक ने चुनावों में भाजपा के चुनावी वादों ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुटकियां लीं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं