विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2017

जीडीपी के ताजा आंकड़े मोदी के आलोचकों का मुंह बंद कर देंगे : विजय रूपाणी

रूपाणी ने आरोप लगाया कि राहुल ने जीएसटी की आलोचना करने के लिये अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.

जीडीपी के ताजा आंकड़े मोदी के आलोचकों का मुंह बंद कर देंगे : विजय रूपाणी
अहमदाबाद: कांग्रेस और इसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर अनावश्यक हंगामा खड़ा करने का आरोप लगाते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुरुवार को कहा कि जीडीपी के ताजा आंकड़े उन लोगों का मुंह बंद कर देंगे जो 'कौवे' की तरह शोर मचा रहे हैं. रूपाणी ने आरोप लगाया कि राहुल ने जीएसटी की आलोचना करने के लिये अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस की ओर से हल्ला मचाने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए ये दोनों फैसले फलदायी साबित हुए हैं.

पढ़ें: सीएम रूपाणी का कांग्रेस पर हमला, बोले- मोदी की लोकप्रियता से डरती है कांग्रेस

रूपाणी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब से मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये नोटबंदी और जीएसटी जैसे कुछ साहसिक फैसले किये हैं, कांग्रेस नेताओं ने काफी हंगामा किया और दावा किया कि इन कदमों से अर्थव्यवस्था की हालत में गिरावट आई है. वे कौवे की तरह शोर मचाते हुए दावा कर रहे हैं कि व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है. रूपाणी 2017-18 की जुलाई से सितंबर की अवधि में जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर 6.3 फीसदी होने का उल्लेख कर रहे थे.

VIDEO: सीएम विजय रूपाणी की टक्कर सबसे अमीर उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु से

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com