विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2017

यह चुनाव गुजरात के भविष्य के लिए, पीएम मोदी के भाषण में 60 फीसदी बातें मेरे और कांग्रेस के ऊपर : राहुल गांधी

jराहुल ने कहा कि लेकिन मोदी जी अमित शाह और जय शाह के मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.

यह चुनाव गुजरात के भविष्य के लिए, पीएम मोदी के भाषण में 60 फीसदी बातें मेरे और कांग्रेस के ऊपर : राहुल गांधी
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
अहमदाबाद: राहुल गांधी  ने गुजरात में आयोजित एक रैली में पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कल मैं पीएम मोदी जी का भाषण सुन रहा था उसमें आधे से ज्यादा बातें उनके और कांग्रेस के ऊपर थीं. jराहुल ने कहा कि लेकिन मोदी जी अमित शाह और जय शाह के मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के लिए नहीं गुजरात के भविष्य के लिए है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कांग्रेस का वादा, बनी सरकार तो किसानों को पानी मुफ्त, बिजली बिल आधा

आपको बता दें कि सोमवार को ही गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र भी जारी दिया है. पार्टी ने अपने घोषणापत्र में किसानों की कर्जमाफी, किसानों को मुफ्त बिजली, बोनस, बेरोजगारी भत्ता, बेरोजगार युवाओं के लिए फंड जैसे तमाम लोकलुभावन वादे किए हैं. हालांकि इसमें पाटीदार आरक्षण का फॉर्मूला साफ नहीं है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में तीन अहम मुद्दे डाले हैं. पहला मुद्दा किसानों के बारे में, दूसरा युवाओं के रोजगार के बारे में और तीसरा बड़ा मुद्दा महिलाओं के बारे में है. किसानों के बारे में जो पांच अहम बातें हैं उसमें किसानों को कर्जमाफी, 16 घंटे बिजली, खेती के लिए मुफ्त पानी शामिल हैं. कपास, मूंगफली और आलू की जो उपज होगी उस पर किसानों को बोनस मिलेगा और किसानों पर जो बिजली चोरी के मामले हैं उन पर दोबारा पुनर्विचार किया जाएगा. घोषणापत्र में किसानों के लिए यह 5 चीजें हैं.

यह भी पढ़ें:  नवजोत सिंह सिद्धू ने की राहुल गांधी की तारीफ, बोले-शेर नहीं बब्बर शेर हैं

वहीं, पीएम मोदी भी गुजरात चुनाव में भारपा को जीत दिलाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पीएम भी तोबड़तोड़ रैलियों करके लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं. वो कांग्रेस पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. बीते सोमवार को भी पीएम मोदी ने गुजरात में रैली को संबोधित किया था और महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता शहजाद पूनावाला के बयान को हथियार बनाकर राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा था.

VIDEO: फिक्सड मैच में भी नामांकन भरा तो राहुल मुझसे नहीं जीत पाएंगे: शहजाद पूनावाला
अब देखना दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी आज अपनी रैलियों में किस तरीके से पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com