Gujarat Election 2017 : पीएम मोदी और राहुल गांधी की आज गुजरात में कई रैलियां, जमकर चलेंगे जुबानी तीर

पहले चरण की 89 सीटों के लिए शनिवार को मतदान को खत्म हो गया है अब दूसरे दौर की 93 सीटों के लिए मतदान गुरुवार को होना है.

Gujarat Election 2017 : पीएम मोदी और राहुल गांधी की आज गुजरात में कई रैलियां, जमकर चलेंगे जुबानी तीर

Gujarat Election 2017 : गुजरात में पीएम मोदी और राहुल गांधी की कई रैलियां हैं

खास बातें

  • पीएम मोदी की चार जिलों में रैलियां
  • राहुल गांधी की चार रैलियां
  • गुरुवार को होगा मतदान
गांधीनगर:

गुजरात में पहले चरण का मतदान तो खत्म हो गया और अब आखिरी दौर की लड़ाई के लिए सभी पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार को चरम पर पहुंचा दिया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीआज गुजरात के चार जिलों में रैलियों को संबोधित करेंगे. सबसे पहले वो पालनपुर के रामपुरा चौकरी, साणंद के जिबपुरा, कलोल के बेधिया और वडोदरा के नवलखी ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे.

गुजरात चुनाव के पहले दौर की वोटिंग, पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने लोगों से की यह अपील

तो वहीं  राहुल गांधी  की भी आज चार रैलियां होंगी. राहुल खेड़ा, अरावली, बनासकांठा और गांधीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

वीडियो : गुजरात में चुनाव प्रचार चरम पर

गौरतलब है कि पहले चरण की 89 सीटों के लिए शनिवार को मतदान को खत्म हो गया है अब दूसरे दौर की 93 सीटों के लिए मतदान गुरुवार को होना है. नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे. बीजेपी के सामने जहां 22 सालों का गढ़ बचाने की चुनौती है तो कांग्रेस के पास मौका है कि वह 2019 में पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए जमीन तैयार कर सके.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com