
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मामला विचाराधीन है इसलिए नोटिस वापस लिया जा रहा है
पीएम मोदी के मामले में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से जवाब मांगा गया है
वोट डालने के बाद पीएम मोदी के रोड शो पर भी उठे थे सवाल
आयोग ने एक अलग आदेश में ये कहा है कि लगातार इस कानून की अवहेलना हो रही है और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया में आई क्रांति के बाद इस सेक्शन को देखने की ज़रूरत है. आयोग ने सूचना औऱ प्रसारण मंत्रालय के साथ-साथ कानून मंत्रालय, आईटी मंत्रालय, प्रेस काउंसिल और एनबीए के सदस्यों की कमेटी बनाकर इस पर रिपोर्ट देने को कहा है कि आखिर इस कानून में क्या बदलाव करने की जरूरत है, जिसके बाद फैसला होगा. आयोग का कहना है कि अब ये मामला विचाराधीन है इसलिये राहुल गांधी को दिया नोटिस वापस लिया जा रहा है.
VIDEO: चुनाव आयोग पर बीजेपी और कांग्रसे आमने-सामने
चुनाव आयोग ने बीजेपी को लिखे पत्र में भी कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह औऱ सरकार के मंत्रियों की ओर से कानून के उल्लंघन की शिकायत का जिक्र किया है. आयोग ने कहा है कि बीजेपी की ओर से इन आरोपों का जवाब दिया गया. आयोग का कहना है कि इस बारे में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से जवाब मांगा गया. बीजेपी की ओर से पहले चरण के चुनाव से ठीक पहले घोषणापत्र जारी करने पर आयोग ने कहा कि इस बारे में चुनाव आयोग ने कोई समय सीमा तय नहीं की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं