मर्सिडीज के चालक लुइस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) ने यहां शनिवार को जर्मन ग्रां प्री के लिए हुई क्वालीफाइंग रेस में पोल पोजिशन हासिल की. जानकारी के अनुसार, फरारी के चालक सिबेस्टियन वेटल और चार्ल्स लेरेक को कार में खराबी के कारण रेस से हटना पड़ा. मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ब्रिटेन के हैमिल्टन 1:11.767 का समय निकालते हुए पहले पायदान पर रहे. वह अपने करियर में 87वीं बार पोल पोजिशन हासिल करने में कामयाब हुए.
So grateful to get P1 on the weekend we are celebrating 125 years of Mercedes-Benz Motorsport. Thanks for the positive energy #TeamLH @MercedesAMGF1 #GermanGP https://t.co/24SWXt90ac
— Lewis Hamilton (@LewisHamilton) July 27, 2019
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई ने विंडीज दौरे से पहले फैमिली क्लॉज में किया यह 'विराट बदलाव', मतलब....
रेड बुल के चालक मार्क वरस्टेपन (1:12.113) दूसरे और मर्सिडीज के ही वाल्टेरी बोटास (1:12.129) तीसरे पायदान पर रहे. हैमिल्टन ने ट्वीट किया, "मैं नहीं जानता कि आज हमने यह कैसे किया.
The moment @LewisHamilton took pole for @MercedesAMGF1 at Hockenheim
— Formula 1 (@F1) July 27, 2019
A very special day as the team celebrate their 200th Grand Prix #F1 ???????? #GermanGP pic.twitter.com/A484t014n9
यह भी पढ़ें: इसलिए विराट कोहली विंडीज दौरे से पहले नहीं लेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा
उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि फरारी के चालकों के साथ क्या हुआ." वेटल पहले क्वालीफाइंग के पहले क्वार्टर में समय निकालने में कामयाब नहीं रहे और अब रेस की शुरुआत ग्रिड के पीछे से करेंगे.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों की राय सुन लीजिए.
वेटल ने कहा, "मैं नहीं जानता कि क्या हुआ. टर्बो में कुछ टूट गया था. यह हमारे लिए दुखद है. कार अच्छी लग रही थी और एक बड़ा मौका गंवा दिया।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं