लुईस हैमिल्टन ने रचा इतिहास, माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड को तोड़ा

ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) ने पुर्तगाल ग्रां प्री जीतकर रविवार को फार्मूला वन का नया इतिहास रच दिया. यह उनके कैरियर की 92वीं जीत थी और वह जर्मनी के महान ड्राइवर माइकल शूमाकर (Michael Schumacher) से आगे निकल गए हैं. हैमिल्टन मर्सीडीज के अपने साथी ड्राइवर वालटेरी बोट्टास से 25. 6 सेकंड आगे रहे.

लुईस हैमिल्टन ने रचा इतिहास, माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड को तोड़ा

लुईस हैमिल्टन ने रचा इतिहास, माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड को तोड़ा

ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) ने पुर्तगाल ग्रां प्री जीतकर रविवार को फार्मूला वन का नया इतिहास रच दिया. यह उनके कैरियर की 92वीं जीत थी और वह जर्मनी के महान ड्राइवर माइकल शूमाकर (Michael Schumacher) से आगे निकल गए हैं. हैमिल्टन मर्सीडीज के अपने साथी ड्राइवर वालटेरी बोट्टास से 25. 6 सेकंड आगे रहे. रेडबुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन तीसरे स्थान पर रहे. हैमिल्टन ने सबसे तेज लैप निकालकर अतिरिक्त अंक भी बनाया और अब चैम्पियनशिप तालिका में बोट्टास पर उनकी बढत 77 अंक की हो गई है. हैमिल्टन ने पहली एफवन रेस 2007 में जीती थी और पहला खिताब 2008 में अपने नाम किया. वह 2013 में मर्सीडीज से जुड़े और वहीं से उनका कैरियर परवान चढा. वह पांच एफवन खिताब जीत चुके हैं जबकि शूमाकर के नाम सात खिताब हैं. महान ड्राइवर माइकल शूमाकर (Michael Schumacher) का खिताब जीतने के बाद हैमिल्टन ने ट्वीट किया और थोड़े इमोशनल भी नजर आए. उन्होंने लिखा, 92 जीत, यह सपना से भी बड़ा है, मैं अपनी टीम के बिना यहां तक नहीं पहुंच सकता था, इन सबके पीछे उनकी मेहनत है.  मैं आप लोगों को अपनी ओर से आभार व्यक्त करता हूं.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com