फाइल फोटो
लंदन:
वेस्ट ब्रोम को करारा झटका लगा है. वह इंग्लिश प्रीमियर फुटबाल लीग से रेलीगेट हो गया है. ऐसा साउथम्पटन की स्वांसी सिटी के खिलाफ 1-0 की जीत के चलते हुआ. साउथम्पटन और स्वांसी सिटी के बीच होने वाले मैच के ड्रा रहने पर ही डेरेन मूरे के वेस्ट ब्रोम शीर्ष स्तर पर बने रह सकता था. लगभग 70 मिनट तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर रही जिसके बाद मैनोलो गैबियादीनी ने 72वें मिनट में साउथम्पटन की तरफ से गोल दागा जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ.
इस जीत से साउथम्पटन 16वें स्थान पर पहुंच गया है. उसके 18वें स्थान पर काबिज स्वांसी से तीन अंक अधिक हैं. इस हार से स्वांसी पर रेलीगेशन का खतरा मंडरा रहा है. वेस्ट ब्रोम के अलावा स्टोक पहले ही रेलीगेट हो चुका है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं