विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2020

कोरोनावायरस के कारण इंग्लिश प्रीमियर लीग में जल्द लिया जा सकता है यह बड़ा फैसला

एक अनुमान के मुताबिक अगर सत्र पूरा नहीं होगा तो प्रीमियर लीग को 1.2 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है.

कोरोनावायरस के कारण इंग्लिश प्रीमियर लीग में जल्द लिया जा सकता है यह बड़ा फैसला
फुटबॉल की प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन:

मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व कप्तान गैरी नेविल का मानना ​​है कि प्रीमियर लीग उन क्लबों के खिलाड़ियों के ट्रांसफर पर रोक लगा सकता है, जो कोविड-19 महामारी के कारण वेतन में कटौती कर रहे है. इंग्लैंड में घरेलू फुटबाल की शीर्ष लीग की कई टीमों ने अपने खिलाड़ियों से वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती का निवेदन किया है. एक अनुमान के मुताबिक अगर सत्र पूरा नहीं होगा तो प्रीमियर लीग को 1.2 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है.

कुछ फुटबॉल क्लबों ने ब्रिटिश सरकार की योजना का लाभ उठाने के लिए गैर-खिलाड़ी सदस्यों को फर्लों पर भेज दिया. इस योजना के मुताबिक नौकरी गंवाने वाले कर्मचारियों को 2,500 डॉलर तक वेतन का 80 प्रतिशत मुआवजे के तौर पर मिलने का प्रावधान है. प्रशंसकों और मीडिया से आलोचना के बाद हालांकि लीवरपूल ने इससे जुड़े अपने फैसले को वापस ले लिया.

नेविल ने कहा, ‘प्रीमियर लीग में पिछले साल खिलाडियों के ट्रांसफर पर 1.4 अरब डालर खर्च हुआ था. इससे तीन साल पहले हर साल एक अरब डालर से अधिक खर्च हुआ है. ऐसे में अगर मौजूदा खिलाड़ियों के वेतन में 30 प्रतिशत काटौती होती है तो आपको ट्रांसफर पर रोक लगाना होगा.''

VIDEO: विराट ने कुछ दिन पहले करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com