विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2023

Lionel Messi ने रचा इतिहास, Curacao के खिलाफ Goal की Hat-trick लगाकर Ronaldo के क्लब में हुए शामिल

Lionel Messi ने रचा इतिहास, Curacao के खिलाफ Goal की Hat-trick लगाकर अंतराष्ट्रीय मैचों में ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने.  

Lionel Messi ने रचा इतिहास, Curacao के खिलाफ Goal की Hat-trick लगाकर Ronaldo के क्लब में हुए शामिल
Lionel Messi

Lionel Messi Hat-Trick, 100th International Goal: कुराकाओ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में (Argentina vs Curacao) फुटबॉल सुपरस्टार मेस्सी (Lionel Messi 100th Goal) ने नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है, अंतराष्ट्रीय मैचों में 100 या उससे अधिक गोल करने वाले फुटबॉल खेल के इतिहास में वो अब तीसरे खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है. इसी साल क़तर में फीफा विश्व कप (Argentina FIFA WC Winner) जीतने वाले 35 वर्षीय मेस्सी ने कुराकाओ (Curacao) के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया है. ये मुकाबला बुधवार को एस्टाडियो यूनिको माद्रे डी स्यूडेड्स में खेला गया. तीन बार की फीफा कप (FIFA) विजेता टीम के लिए अपने 174वें मुकाबले में मेस्सी (Messi 100 International Goal) ने ये कारनामा कर दिखाया और अपना 100वां गोल पूरा किया. मेस्सी अब ईरान के पूर्व सेंटर फॉरवर्ड अली डेई (Ali Daei) और अपने प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के बाद अंतरराष्ट्रीय गोलों का शतक बनाने वाले तीसरे फुटबॉलर बन गए हैं. 

ये मुकाबला बुधवार को एस्टाडियो यूनिको माद्रे डी स्यूडेड्स में खेला गया. तीन बार की फीफा कप (FIFA) विजेता टीम के लिए अपने 174वें मुकाबले में मेस्सी (Messi 100 International Goal) ने ये कारनामा कर दिखाया और अपना 100वां गोल पूरा किया. मेस्सी अब ईरान के पूर्व सेंटर फॉरवर्ड अली डेई (Ali Daei) और अपने प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के बाद अंतरराष्ट्रीय गोलों का शतक बनाने वाले तीसरे फुटबॉलर बन गए हैं.  

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका का धमाका, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले में कूट दिए इतने रन, बन गया विश्व रिकॉर्ड
* IPL 2023: CSK और Ravindra Jadeja के बीच किस बात को लेकर हुई थी अनबन? कैसे बनी बात, सामने आई पूरी जानकारी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: