Messi In Delhi Live: अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी 'GOAT टूर इंडिया 2025' के आखिरी चरण के लिये सोमवार को यहां पहुंच गए जबकि मुंबई से उनकी उड़ान खराब मौसम के कारण काफी देरी से पहुंची. तीन दिवसीय भारत दौरे के दूसरे दिन मेस्सी मुंबई में थे और उन्हें सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंचना था लेकिन कोहरे के कारण उनकी चार्टर्ड उड़ान में विलंब हुआ. वह दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद सीधे लीला पैलेस होटल पहुंच गए. वहां करीब एक घंटे तक चुनिंदा लोगों के साथ मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर एक कार्यक्रम में भाग लेंगे जिसके टिकट बेचे गए हैं. मियामी लौटने के लिये हवाई अड्डे पर जाने से पहले वह पुराना किला पर एक फोटो शूट में भी भाग लेंगे.
Lionel Messi: लियोनल मेस्सी को मिला बैट
जय शाह ने भारतीय खिलाड़ियों के साइन बैट लियोनल मेस्सी को दिया है.
🚨 ICC CHAIRMAN JAY SHAH HANDS A BAT TO LIONEL MESSI ❤️🐐
— Rahul Yadav (@RahulYadav61762) December 15, 2025
A classy and thoughtful moment — a nice gesture by jay shah as cricket meets football on one stage 🌍🤝#LionelMessi #JayShah #LionelMessiinindia #Delhi #MessiInIndia #Messi #GOAT pic.twitter.com/Qjf6I3GTe0
Lionel Messi Live: टी20 वर्ल्ड कप का मिला टिकट
Lionel Messi Live: लियोनल मेस्सी को दिया गया टी20 वर्ल्ड कप का टिकट. इसके साथ ही उन्हें उनके नाम की भारतीय जर्सी मिल रही है.
TEAM INDIA JERSEY NO.10 x BAT x IND VS AUS T20 WORLD CUP 2026 TICKET.
— MANU. (@IMManu_18) December 15, 2025
ICC Chairman Jay Shah handed special Jersey and Bat to Lionel Messi at Arun Jaitley Stadium.♥️
- A nice gesture by Jay Shah. pic.twitter.com/WXQB4j9ZTW
Lionel Messi Live: दिल्ली नहीं भूलेगी यह दिन
करीब 30 मिनट तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में लियोनल मेस्सी रहे और इस दौरान दिल्ली की फुटबॉल स्टार को लेकर दीवानगी देखने वाली रही. मेस्सी अब पुराना किला जा रहे हैं.
Lionel Messi Live: दिल्ली नहीं भूलेगी यह दिन
दिल्ली यह दिन कभी नहीं भूलेगी. फुटबॉल स्टार का यह दौरा हमेशा फैंस याद रखेंगे. मेस्सी अब एक बार फिर अरुण जेटली स्टेडियम से सभी स्टैंड की तरफ जा रहे हैं. और चलिए कार्यक्रम पूरा हुआ. मेस्सी स्टेडियम से वापस जा रहे हैं.
Lionel Messi Live: मेस्सी का संबोधन
मेस्सी अब स्पेनिश में कुछ कह रहे हैं. निश्चित तौर पर वो फैंस का अभिवादन कर रहे होंगे.
Lionel Messi Live: मेस्सी को भेंट की जर्सी
लियोनल मेस्सी को भारतीय टीम की जर्सी भेंट की गई है. अब बाइचुंग भूटिया आए हैं. भूटिया और मेस्सी के कुछ बात कर रे हैं. मेस्सी अब जर्सी साइन कर रहे हैं.
Lionel Messi Live: मेस्सी को साइन बैट गिफ्ट किया
आईसीसी चैयरमेन जय शाह ने लियोनल मेस्सी को भारतीय स्टार्स के साइन एक बैट गिफ्ट किया है. उससे पहले जय शाह ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप का टिकट दिया था.
Lionel Messi Live: जय शाह, रेखा गुप्ता पहुंचे स्टेडियम
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और आईसीसी अध्यक्ष जय शाह स्टेडियम में पहुंच चुके हैं. सीएम और जय शाह तीनों दिग्गजों के मिल रहे हैं.
Lionel Messi Live: वर्ल्ड कप रेप्लिका
मेस्सी ने अब वर्ल्ड कप रेप्लिका के साथ तस्वीर खिचवाई हैं. सेंटर स्टेज से अब फिर स्टैंड की तरफ फुटबॉल किक की जा रही है.
Lionel Messi Live: फैंस का जोश हाई

Lionel Messi Live: पेनल्टी शूट आउट होगा
भारतीय फुटबॉल टीम की गोलकीपर अदिति चौहान ने लियोनल मेस्सी को जर्सी गिफ्ट की है. चौहान के लिए भी यह बड़ा अवसर होगा यह. उन्हें जर्सी मिली है. साइन. मेस्सी की तरफ से. मेस्सी अब सेंटर स्टेज पर
Lionel Messi Live: बच्चों को दिए ऑटोग्राफ
लियोनल मेस्सी ने बच्चों की टीशर्ट पर ऑटोग्राफ दिया. अब उन्होंने दूसरे टियर पर फुटबॉल किक की है. मेस्सी के साथ साथ उनके इंटर मियामी के साथी अब स्टेडियम का फिर से चक्कर लगा रहे हैं. मेस्सी पूरे उत्साह में और उतना ही जोश फैंस में.
Lionel Messi Live: किकआउट कर रहे मेस्सी

मेस्सी अब बच्चों के साथ किकआउट कर रहे हैं. मेस्सी बच्चों के साथ खेल रहे हैं. मेस्सी अपने हुनर का कमाल दिखा रहे हैं.
Lionel Messi Live: पूरा स्टेडियम लगा रहा नारे
पूरा स्टेडियम मेस्सी मेस्सी के नारे लगा रहा है. मेस्सी अभी ग्राउंड का चक्कर लगा रहे हैं. बीच बीच में वो फैंस की तरफ फुलबॉल किक कर रहे हैं. दिल्ली यह पल हमेशा याद रखेगी.
Lionel Messi Live: मेस्सी स्टार्स के खिलाड़ियों के साथ मेस्सी
मेस्सी ने मेस्सी स्टार्स के साथ फोटो खिचवाईं हैं. वो अब क्राउड में फुटबॉल किक कर रहे हैं. ये फैंस के लिए हमेशा याद रखने वाला पल होगा.
लियोनल मेस्सी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंच चुके हैं.
Lionel Messi Live: स्टेडियम पहुंचे मेस्सी
मेस्सी अभी प्रदर्शनी मैच के खिलाड़ियों के साथ फोटो खिचवां रहे हैं. एक-एक करके वो सबसे हाथ मिला रहे हैं.
Lionel Messi Live: स्टेडियम पहुंचे मेस्सी
लियोनल मेस्सी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंच चुके हैं.
Lionel Messi: स्टेडियम से बाहर कड़ी सुरक्षा
अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर कड़ी सुरक्षा है. मेस्सी थोड़ी देर में आने वाले हैं.
Delhi: High police security has been deployed outside Arun Jaitley Stadium as footballer Lionel Messi is expected to arrive there in a few hours pic.twitter.com/ocZSBL0iX6
— IANS (@ians_india) December 15, 2025
Lionel Messi: मेस्सी से मिले बड़े सितारे
लियोनेल मेस्सी दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित होटल लीला पैलेस पहुंचे हैं. होटल में वह कुछ देर आराम करेंगे और फिर मीट एंड ग्रीट सेशन में हिस्सा लेंगे. मेस्सी के अरुण जेटली स्टेडियम के लिए रवाना होने से पहले कई प्रशंसक और कुछ बड़े नाम लीला पैलेस पहुंचेंगे.
Lionel Messi: मेस्सी स्टार्स आगे
मेस्सी स्टार्स तीन गोल से आगे है. पहले हाफ में 7 मिनट से अधिक का खेल हो गया है. भारतीय महिला राष्ट्रीय टीम की स्टार फॉरवर्ड मनीषा कल्याण सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच खेल रही है.
Lionel Messi: शुरू हुआ प्रदर्शनी मैच
अरुण जेटली स्टेडियम में प्रदर्शनी मैच शुरू हो चुका है. अभी तक मेस्सी मैदान पर नहीं पहुंचे हैं. लेकिन फैंस का मनोरंजन हो रहा है.
Lionel Messi Live: स्टेडियम में इंतजार कर रहे फैंस
स्टेडियम में फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं मेस्सी का. फुटबॉल के जादूगर का इंतजार है.

Lionel Messi Live: स्टेडियम में इंतजार कर रहे फैंस
अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस मेस्सी का इंतजार कर रहे हैं.
Leo Messi’s following in New Delhi! pic.twitter.com/D2dBnSjz9B
— Lionel Messi Fan Club (@LMessifanclub) December 15, 2025
Lionel Messi Live: होटल लीला में मेस्सी
लियोनेल मेसी अपने G.O.A.T इंडिया दौरे के अंतिम चरण के लिए लीला पैलेस होटल पहुंचे
#WATCH | Star footballer Lionel Messi arrives in Delhi. He is the national capital for the fourth and final leg of his G.O.A.T. India Tour 2025. pic.twitter.com/meyxVqYZU5
— ANI (@ANI) December 15, 2025
Lionel Messi GOAT India Tour Live: लियोनेल मेस्सी का फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार
#Delhi's Arun Jaitley Stadium gearing up for Lionel #Messi's arrival! #GOATTourIndia pic.twitter.com/SM43QH6zlk
— Khel Now (@KhelNow) December 15, 2025
Lionel Messi GOAT India Tour Live: लियोनेल मेस्सी दिल्ली पहुंचे, कार्यक्रम 40 मिनट की देरी से शुरू होगा
फुटबॉल फैन्स के लिए खुशखबरी, मेस्सी दिल्ली पहुंच चुके हैं. अरुण जेटली स्टेडियम में कार्यक्रम देरी से शुरू होगा.
Lionel Messi GOAT India Tour Live: दोपहर 2 बजे तक नई दिल्ली पहुंचेगे मेस्सी
नई दिल्ली में लियोनेल मेस्सी के फैंस के लिए अच्छी खबर. 2022 फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाले मेस्सी की मुंबई से फ्लाइट दोपहर 12 बजे उड़ान भरेगी. इसके बाद उनके दोपहर 2 बजे तक नई दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है.
Lionel Messi GOAT India Tour Live- PM मोदी से नहीं मिलेंगे मेस्सी
दिल्ली पहुंचने के बाद, लियोनेल मेस्सी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की उम्मीद थी. हालांकि, अब यह मुलाकात नहीं होगी क्योंकि PM मोदी पहले ही जॉर्डन की यात्रा के लिए देश से रवाना हो चुके हैं.
Lionel Messi India Tour LIVE Update: दिल्ली पहुंचने में होगी देरी
एयरपोर्ट से NDTV के रिपोर्टर ने रिपोर्ट किया है कि, लियोनेल मेस्सी की मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट लेट हो गई है. अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर को सुबह 9:15 बजे दिल्ली की फ्लाइट लेनी थी, लेकिन अब इसमें देरी हो गई है.
Lionel Messi India Tour LIVE Update: रोहित शर्मा भी हैं दिल्ली में, हो सकती है मुलाकात
रिपोर्ट के अनुसार भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस समय दिल्ली में हैं. रोहित विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली में हैं. ऐसे में ये कयास लग रहे हैं कि रोहित शर्मा, मेस्सी से दिल्ली में मिल सकते हैं.
Lionel Messi India Tour LIVE Update: क्या कोहली से मिल पाएंगे मेस्सी ?
क्या दिल्ली में विराट कोहली से मेस्सी की मुलाकात होगी. इसको लेकर अबतक संस्पेंस बना हुआ है. बता दें कि मुंबई में हुए इवेंट में मेस्सी और तेंदुलकर एक साथ नजर आए थे. इस समय कोहली दिल्ली में हैं. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि कोहली से मुलाकात हो सकती है. हालांकि इसको लेकर कोई ऑफिशियली कोई सूचना नहीं है.
साढ़े तीन बजे अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचेंगे मेस्सी
मेस्सी आज दिल्ली में होंगे, साढ़े तीन बजे अरुण जेटली स्टेडियम में मेस्सी का आगमन होगा. उनके स्वागत के लिए म्यूजिक परफॉर्मेंस होगी. इसके अलावा 22 बच्चों के साथ एक फुटबॉल क्लिनिक है जो दोपहर 3 बजकर 55 मिनट से सवा चार बजे तक चलेगा.
Lionel Messi India Tour LIVE Update: आज दिल्ली में होंगे मेस्सी
दिल्ली में मेस्सी का पूरा शेड्यूल
हवाई अड्डडे पर आगमन: 10:45
लीला होटल: 11:15 am
स्टेडियम गेट खुलेंगे: 11:30
स्वागत संगीत: 2:30
सेलीब्रिटी मैच: 2:50
मेसी मैच में शामिल होंगे: 3:30
30 बच्चों के साथ फुटबॉल क्लिनिक: 3:45
स्टेज समारोह: 4:20
पुराना किला एडिडास इवेंट: 4:40
मेसी एयर पोर्ट रवानाछ 6:10