विज्ञापन
This Article is From May 14, 2024

ये गोलगप्पा पार्टी देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी, इंटरनेट पर मचा रखा है बवाल

गोलगप्पे हर किसी के फेवरेट होते हैं. ये वो स्ट्रीट फूड है जिसे शायद ही कोई खाने से मना कर पाए. इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा.

ये गोलगप्पा पार्टी देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी, इंटरनेट पर मचा रखा है बवाल
लिविंग रूम में पानी पुरी खाते देख आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी.

अगर कोई एक स्ट्रीट फूड है जो हम सभी को पसंद है, चाहे वह किसी भी दिन हो, किसी भी समय हो, वो है पानी पुरी. ये कुरकुरी और तीखी पूरियां हर किसी को पसंद आती हैं. इसको कई तरह के नामों से जाना जाता है कुछ लोग इसे गोल गप्पे कहते हैं तो कोई पुचका, पानी बताशा या पानी पुरी.  बता दें कि पानी पुरी का प्यार हाल ही में एक वीडियो में देखने को मिला है. जिसमें पूरा परिवार गोल गप्पे खाते नजर आ रहा है. क्रिएटर रितु भलाला ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में, एक ग्रुप लिविंग रूम के फर्श पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है और इमली की चटनी, हरी चटनी और स्वादिष्ट आलू की स्टफिंग से भरी घर की बनी कुरकुरी पानी पूरियों का आनंद ले रहा है. कैप्शन में लिखा है, "मेरी तरह का फैंसी रेस्तरां."

ये भी पढ़ें: रात को सोने से पहले दूध में मिलाकर पीलें ये 4 चीज, आंखों के लिए है बेहद फायदेमंद, रोशनी बढ़ाने में कर सकती है मदद

देसीज़ ने कुछ ही समय में कमेंट सेक्शन में लाइन लगा दी और अपनी एक्साइटमेंट शेयर की.

एक व्यक्ति ने पूछा, “क्या आपकी गोलगप्पे की दुकान है भाई?

“यह पानी पूरी खाने को कॉम्पटीशन जैसा लग रहा है.”

दिल्ली से एक यूजर ने कहा कि अगर ऐसा कोई कॉम्पटीशन दिल्ली में हो तो हमको जरूर बुलाना.

कुछ लोगों ने घोषणा की कि वीडियो "मुंह में पानी ला देने वाला" है.

“पानी पुरी कार्टेल जैसा दिखता है,” दूसरे ने जोड़ा।

कुछ लोगों ने दावा किया कि वीडियो ने उनकी क्रेविंग को बढ़ा दिया है.

एक पानी पुरी लवर ने कहा, “अकेले अकेले खाओगे ये अच्छी बात नहीं."

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: